नहीं रहे उत्तरांचल दर्पण के कुमायूं प्रभारी पंकज वार्ष्णेय

0

हल्द्वानी,21 अगस्त। सांध्य दैनिक समाचार पत्र उत्तरांचल दर्पण के कुमायूं प्रभारी पंकज वार्ष्णेय का मध्यरात्रि आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन का समाचार पाते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी। तमाम राजनैतिक, धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं से जुड़े लोगों ने उनके निधन पर गहरा शोक जताया है। स्व- वार्ष्णेय पिछले कई दशक से उत्तरांचल दर्पण समाचार पत्र के कुमायूं प्रभारी थे। वह अपनी पैनी लेखनी और मुखरता के लिए जाने जाते थे। स्व- वार्ष्णेय विविध समाचार लिखने के ज्ञाता थे और खबरों पर उनकी सदैव पैनी नजर रहती थी। स्व- वार्ष्णेय सिर्फ कुमायूं तक ही सीमित नहीं थे उनकी लेखनी का प्रभाव उत्तराखण्ड में भी रहता था। गतरात्रि अचानक उनका स्वास्थ्य खराब हुआ। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उनका निधन हो गया। उनके निधन से पत्रकारिता जगत को भी आघात पहुंचा है जिसकी भरपाई करना संभव नहीं है। दिवंगत पंकज अपने पीछे धर्मपत्नी और पांच तथा तीन वर्षीय दो बेटियों नैनसी और खुशी को छोड़ गये हैं। अब उनके परिवार में बड़े भाई उपकार वार्ष्णेय का परिवार रह गया है। स्व- वार्ष्णेय का अन्तिम संस्कार वैदिक मंत्रेच्चारण के बीच राजपुरा स्थित श्मशान घाट में किया गया। उनके अन्तिम संस्कार में तमाम राजनैतिक, धार्मिक व सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग पहुंचे और बेहद गमगीन माहौल में उनका अन्तिम संस्कार किया गया। उत्तरांचल दर्पण समाचार पत्र के कुमायूं प्रभारी पंकज वार्ष्णेय के निधन पर उत्तरांचल दर्पण कार्यालय में भी शोकसभा का आयोजन किया गया। दर्पण कार्यालय में स्व- पंकज के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी। शोक व्यक्त करने वालों में समस्त दर्पण परिवार शामिल था। उधर पत्रकार पंकज वार्ष्णेय के निधन का समाचार पाते ही रूद्रपुर से तमाम राजनैतिक, धार्मिक और सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने यहां स्व- वार्ष्णेय को श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि देने वालों में रूद्रपुर के विधायक राजकुमार ठुकराल,उत्तरांचल दर्पण के सम्पादक परमपाल सुखीजा, प्रमोद धींगरा, बंटी कोली, सुमित हृदयेश, संजय तलवार, सुनील तलवार, भरत शाह, विनोद ढींगरा, शैलेंद्र सिंह, महेंद्र नेगी, ताराचंद गुर्रानी, अब्दुल मनीत सिदकी, प्रदीप बिट, पुनीत लाल ढींगरा, अजय राजौर, हरि मोहन अरोरा, रूपेंद्र नागर, चंद्र मोहन सिंह, तारा सिंह, संजीव आनंद, राहुल छिमवाल, सौरभ बजाज, प्रेम मदान, धर्मेंद्र गुप्ता, राजेंद्र अग्रवाल, नरेंद्र साहनी, राजकुमार केसरवानी, मोना शर्मा, मनोज गुप्ता, सौरभ गुप्ता, बंटी कोली, ललित बिष्ट, राजपाल,भूवनेश गुप्ता, नीरज कांडपाल, अशोक वाष्णेय, त्रिलोक पनोली, प्रेम नारायण गुप्ता, हेमंत शाहू, गोपाल अधिकारी, प्रदीप सबरवाल, हतीन भाई, विवेक कश्यप, गौरव गुप्ता, हिमांशु मिश्रा,बदरी प्रसाद गुप्ता, सुंदर लाल मौर्य, नंद किशोर, मनोज आर्य, यश,विनीत अग्रवाल, हर्ष रावत, योगेश शर्मा, योगेंद्र मेहरा, सुरेश जोशी, नंदन सिंह, समीर,संजय तलवाड़, दिनेश मानसेरा, विपिन चंद्रा, राकेश रावत, दिनेश पाण्डे, गौरव गुप्ता, भूपेंद्र गुप्ता, राहुल दरमवाल, तारा जोशी, मुकुल आर्य, शैलेन्द्र सिंह, वीरेंद्र पाल, बी सी भट्टð, दीप भट्टð, सूचना विभाग से एन सी जोशी, इमरान ऽान, जितेंद्र पाल, मनीष उपाध्याय, भवनाथ पंडित, योगेश शर्मा, हर्ष रावत, अंकित साह, अनुपम गुप्ता, कैलाश जोशी, तेजपाल नेगी, साकेत अग्रवाल, ओ पी अग्निहोत्री,हेमंत द्विवेदी, मुख्यमंत्री के सूचना सहलाकर विजय बिष्ट,रूपेंद्र नागर,संदीप कुकसाल, गौरव गुप्ता,संजीव कुँवर,सुमित हिर्देश, राहुल छिमवाल,पवन चव्हाण,हेमन्त बगडवाल,अब्दुल मतीन सिद्दीकी,चंद्रमोहन सिंह,तारा ठाकुर,हरीश मेहता,भाजपा जिलाध्यक्ष,प्रदीप बिष्ट,नगर अध्यक्ष विजय मनराल,जितेंन्द्र मेहता,हुकुम सिंह कुँवर,पत्रकार विपिन चंद्रा,संजय तलवार,तारा चन्द्र गुरुरानी,महेंद्र नेगी,दिनेश मानसेरा, साकेत अग्रवाल,तेजपाल नेगी,सलिम अंसारी,कमल राजपाल,भूपेंद्र गुप्ता,बीसी भट्टð,सेलेन्द्र, गौरव गुप्ता,देवेंद्र मेहरा,हर्ष रावत,योगेश शर्मा,दिनेश जोशी,अंकित साह, मनोज पांडेय,नवनीत, हरिमोहन, प्रदीप सब्बरवाल, राजीव अग्रवाल, वीरेंद्र गुप्ता, अजय राजौर, संजीव कुँवर, प्रभात तिवारी, हेमन्त साहू,चंद्रप्रकाश तिवारी, गंगा जायसवाल, ओपी पांडेय, शावेज ऽान,महेंद्र नागर, हरिमोहन अरोरा, राजेन्द्र अग्रवाल,हरीश आर्य,हिर्देश कुमार,राहुल झिगरन,भगवान सिंह गंगोला,नाजिम मिकरानी,हसीन अहमद,धुर्व रौतेला,गणेश जोशी, मन्नू गोस्वामी,गोविंद सनवालआदि सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.