कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा ने कहा: जनता इस बार भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी के खिलाफ वोट करने को तैयार

0

बागेश्वर(उद संवाददाता)। अल्मोड़ा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने रविार को बागेश्वर में कांग्रेस के साथियो द्वारा लोकसभा में प्रत्याशी बनाए जाने पर बहुत गर्मजोशी के साथ ढोल नगाड़े बजाकर व फूल माला पहनकर स्वागत सत्कार किया। सभी ने लोकसभा चुनाव में जनपद के सभी बूतों में जीतने का वचन लिया और इस भ्रष्टाचारी भाजपा सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा ने कहा कि कांग्रेस सभी के लिए न्याय लेकर आ रही है क्योंकि जनता इस भ्रष्टाचारी भाजपा सरकार का काला सच जान चुकी है, इलैक्टोरल बान्ड घोटाला, पीएम केयर फंड में धांधली, अग्निवीर योजना, भर्ती घोटाला, पेपर लीक, अंकिता भंडारी हत्याकांड जैसे दर्जनों मामले सामने आ रहे हैंउत्तराखंड में ही नहीं बल्कि पूरे देश में इस बार भाजपा को उसके अपराधों की सजा मिलने वाली है। जनता इस बार भ्रष्टाचार , महंगाई, बेरोजगारी, असुरक्षा और असमानता के खिलाफ वोट करने को तैयार है। इस दौरान हरीश सिंह एठाणीं पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष, लोकमणीं पाठक पूर्व अध्यक्ष जिला कांग्रेस बागेश्वर, हरीश प्रदेश सचिव सेवादल, ललित गिरी गोस्वामी जिलाध्यक्ष ओबीसी विभाग, कुन्दन गिरी गोस्वामी प्रदेश सचिव ओबीसी विभाग, मनमोहन जौहरी अध्यक्ष प्रकोष्ठ, दिव्यांशु कुमार जिला महासचिव, हिमांशु कुमार एनएसयूआई जिला सचिव, राहुल कुमार छात्र संघ अध्यक्ष, चामू सिंह देवली एडवोकेट प्रदेश सचिव गोपाल राम टम्टा जी स प्रदेश सचिव, महिमन सिंह गढ़िया, महेश चंद्र, शैलेंद्र सिंह चौहान, हीरा सिंह, मनमोहन सिंह, सुंदरलाल, संजय चन्याल, दान सिंह, नवीन शाह, विनोद पाठक, रमेश भंडारी, राहुल कुमार, पंकज कुमार, राहुल बरकोटी, अंजली आर्य, आशा नेगी, बसंत नाथ, नवल किशोर पुराण चंद सुंदर सिंह, कमल टम्टा, लक्ष्मी धर्मसत्तू, जितेंद्र, भागीरथी देवी, शंकर दत्त जोशी, श्रीमती गीता रावत समेत कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.