मेरो रंगीलो देवर घर ए रौ छे..बैठकी होली में महिलाओं ने मचाई धूम

0

रूद्रपुर (उद संवाददाता)। शैल सांस्कृतिक समिति शैल परिषद के तत्वाधान में शैल भवन में आयोजित होली महोत्सव के द्वितीय दिवस कार्यक्रम का शुभारम्भ परिषद की पुष्पा जोशी, दुर्गा शाह, सुधा पटवाल, मालती कांडपाल एवं मोहिनी बिष्ट ने संयुत्तफ रूप से श्री राधा कृष्ण एवं सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात सुनीता पांडे ने कहां जाओगे बांके बिहारी होली होगी हमारी तुम्हारी…, लीला दनाई ने राधा भेज रही पाती छुप-छुप बैठी कुंजन में…, किरन बोरा ने मेरो रंगीलो देवर घर ए रो छे….,रेनू जोशी ने मैंने रंग ली आज चुनरिया…, नीलम कांडपाल ने मुझे मिल गया नंद का लाल…,चंदा बम ने होली खेलन आए कैलाशपति… गीत गाकर महिलाओं को थिरकन पर मजबूर कर दिया। तत्पश्चात अरे जा रे हट नटखट गीत में विनीता पांडे और गीता बिष्ट द्वारा नृत्य प्रस्तुत कर महफिल लूटी। महिलाओं द्वारा प्रस्तुत किया गया कुमांऊनी झोड़ा आकर्षण का केंद्र रहा। समारोह में परिषद अध्यक्ष गोपाल पटवाल, महामंत्री एडवोकेट दिवाकर पांडे, डी के दनाई, देवेंद्र मेहरा,दीपा जोशी,किरन जोशी, सरिता उपाध्याय, हंसी मिश्रा, प्रेमा पांडे, नलिनी पांडे, कमला भट्टð, निधि पांडे, आशा लोहनी, दीपा मटेला, भावना बलोदी, शालू मिश्रा, भावना मेहरा, मंजू दनाई, गीता भट्टð, पार्वती बोरा,कविता पांडे,कल्पना रावत, सरिता मेहरा आदि थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.