10-8 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर दबोचे
रूद्रपुर में भी नशीले पदार्थों का जखीरा पकड़ा,दो गिरफ्रतार
सितारगंज। पुलिस ने क्षेत्र में बढ़ती नशाखोरी के खिलाफ अभियान चलाते हुए दो स्मैक तस्करों को दबोच लिया। उनके कब्जे से 10-8 ग्राम स्मैक बरामद हुई। सीओ हिमांशु शाह ने बताया कि बाइपास कालोनी निवासी अमजद अली पुत्र छोटे शाह, माजिद अली पुत्र रहमत शाह निवासी बघौरी कघटिया रोड से हिरासत में ले लिया। तलाशी लेने पर माजिद अली के कब्जे से 5-2 ग्राम स्मैक व अमजद अली के कब्जे से 5-6 ग्राम स्मैक बरामद हुई। तस्करों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। टीम में एसएसआइ बीएस बिष्ट, एसआइ शंकर सिंह रावत, एसआइ अमित शर्मा, सिपाही जगदीश सिंह, पवन वर्मा आदि मौजूद थे।
रूद्रपुर में भी नशीले पदार्थों का जखीरा पकड़ा,दो गिरफ्रतार
रुद्रपुर।शहर में नशीले पदार्थो का कारोबार बढ़ता जा रहा है। उत्तर प्रदेश से नशीले पदार्थो का जखीरा यहां लाकर बेचा जा रहा है। जिसकी चपेट में शहर के नौजवान आ रहे हैं। जिसको लेकर पुलिस सतर्क हो चुकी थी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर स्मैक और नशीले पदार्थों के जखीरे समेत दो तस्करों को गिरफ्रतार कर लिया और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। गत रात्रि मुखबिर की सूचना पर एसआई ओमप्रकाश, जसविंदर िंसह और लाखन सिंह ने किच्छा रोड पर घेराबंदी कर बिना नंबर की मोटर साईकिल से आ रहे दो युवकों को धर दबोचा। पुलिस ने जब दोनाें की तलाशी ली तो उनके कब्जे से 5-5 ग्राम स्मैक, 9575 नशीले इंजेक्शन, हजारों की संख्या में सीरिंज बरामद की। पूछताछ में दोनों ने अपन नाम पता बमनपुरी खजूरिया रामपुर निवासी जुऐब खान पुत्र सबीर अली और मार्डल टाउन बरेली निवासी विनय ओबराय पुत्र बनवारी लाल बताया उन्होंने बताया कि बरेली और बहेड़ी से नशीले पदार्थ लाकर रूद्रपुर व आसपास के क्षेत्रें में बेचते थे। पुलिस के मुताबिक दोनों तस्कर लंबे अरसे से सक्रिय थे।पुलिस ने दोनों से पूछ ताछ कर मुकदमा दर्ज कर जेलभेज दिया।