पूर्व सीएम हरीश रावत की दावेदारी पर टिकी सबकी निगाहे,मुकाबला हो सकता है रोमांचक

0

कांग्रेस आज हरिद्वार और नैनीताल लोकसभा सीट पर कर सकती है प्रत्याशियों की घोषणा
देहरादून(उद संवाददाता)। हरिद्वार और नैनीताल लोकसभा सीट पर प्रत्याशी चयन के लिए बीते कई दिनों से असमंजस से जूझ रही कांग्रेस आज देर रात तक प्रत्याशियों की घोषणा कर सकती है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का कहना है कि जल्द ही पार्टी दोनों सीटों पर प्रत्याशी घोषित करेगी। लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा पांचों सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान करके चुनाव प्रचार अभियान तेज कर चुकी है, जगह जगह भाजपा ने अपने चुनाव कार्यालय भी खोल लिये हैं। लेकिन कांग्रेस अभी तक प्रत्याशियों के चयन में ही उलझी हुयी है। प्रदेश की पांच सीटों में से तीन सीटों पर ही कांग्रेस अपने प्रत्याशी घोषित कर पायी है। हरिद्वार और नैनीताल लोकसभा सीट पर बीते कई दिनों से पेंच फंसा हुआ है। दोनों सीटों पर प्रत्याशी चयन के लिए कई बार बैठकों में मंथन हो चुका है लेकिन एक राय नहीं बन पा रही है। बताया जाता है कि हरिद्वार सीट से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत या फिर अपने पुत्र वीरेंद्र रावत के लिए टिकट की मांग पर अड़े हैं जबकि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा खुद यहां से टिकट के दावेदार हैं। ऐसे में दोनों ही दिग्गजों ने टिकट के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रखा है। जबकि नैनीताल सीट पर भी कई दावेदारों के नाम सामने आने से हाईकमान पशोपेश में हैं। नैनीताल सीट पर टिकट की दौड़ में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, खटीमा विधायक भुवन कापड़ी, पूर्व सांसद डा. महेंद्र पाल, पूर्व विधायक रणजीत रावत एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रकाश जोशी के नाम शामिल हैं। बताया जाता है कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा से राहुल गांधी आज दिल्ली लौट रहे हैं। जिसके बाद देर शाम होने वाली बैठक में दोनों सीटों पर प्रत्याशियों के नाम फाईनल किये जा सकते हैं। वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा को नैनीताल सीट से लड़ाने की भी चर्चायें हैं। हरिद्वार सीट से पूर्व सीएम हरीश रावत की दावेदारी पर सबकी निगाहे टिकी हुई है। माना जा रहा है कि हरीश रावत और भाजपा प्रत्याशी पूर्व सीएम त्रिवेद्र सिंह रावत के बीच रोमांचक मुकाबला हो सकता है। वहीं बताया जा रहा है कि एक निर्दलीय विधायक भी कांग्रेस से टिकट की लॉबिंग में जुटे हुए है। हांलाकि उन्हें कांग्रेस में टिकट मिलने पर हरीश रावत समर्थकों में भारी बगावत का ज्वार फूट सकता है। कई नेताओं का कांग्रेस पार्टी छोड़ने का सिलसिला जारी है। उत्तराखंड में पांचों सीटो पर अपने उम्मीदवारों को उतार चुकी भाजपा से मुकाबले के लिए कांग्रेस अब अपने सियासी महारथियों को उतारकार डैमेज कंट्रोल की रणनीति में जुटी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.