कानून व्यवस्था,जनसमस्याओं का समाधान करना प्राथमिकता: रेखा यादव

0

नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने संभाली पिथौरागढ़ पुलिस की कमान,चुनाव के दौरान 24 घंटे चैकिंग और बाहरी व्यत्तिफयों के शत प्रतिशत सत्यापन करने के निर्देश
पिथौरागढ़(उद संवाददाता)। जिले में नवनियुक्त एसपी रेखा यादव ने शनिवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया। कार्यभार ग्रहण करने के बाद प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं और शिकायतों का समाधान करने के लिए प्राथमिकता से काम किया जायेगा। उनका कहना है कि कानून व्यवस्था बनाए रखना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय सीमा से होने वाली तस्करी और साइबर अपराध की घटनाओं पर रोकथाम के लिए विशेष रूप से कार्य किया जाएगा। उन्होंने पुलिस कर्मियों के साथ बैठक कर समस्याएं सुनीं और उनको आवश्यक दिशा निर्देश दिए।जिले के नवनियुत्तफ पुलिस अधीक्षक श्रीमती रेखा यादव द्वारा गार्द सलामी लेने के पश्चात पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ का कार्यभार ग्रहण किया गया। वर्ष 2019 बैच के आईपीएस अधिकारी है। वह पूर्व में सहायक पुलिस अधीक्षक हरिद्वार, पुलिस अधीक्षक क्राइम – ट्रैफिक हरिद्वार, पुलिस अधीक्षक चमोली जैसे महत्वपूर्ण पदों पर नियक्त रही हैं। पुलिस अधीक्षक महोदया पिथौरागढ़, श्रीमती रेखा यादव जनपद का कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात समस्त थाना प्रभारियों/ पुलिस लाईन/ शाखा प्रभारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से वर्चुअल सैनिक सम्मेलन लिया गया। उन्होंने द्वारा समस्त थाना/चौकी/शाखा प्रभारियों का परिचय लिया । समस्त प्रभारियों से उनके अधीन नियुत्तफ अधिकारी/ कर्मचारियों की समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी तथा सभी से उनकी व्यत्तिफगत व विभागीय समस्याओं के बारे में जानकारी कर उनका उचित निस्तारण करने का आश्वासन दिया। उन्होंने आगामी लोकसभा निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु शान्ति एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत जनपद के समस्त प्रवेश प्वाइन्टों पर आने-जाने वाले वाहनों की 24 घण्टे सघन चैकिंग करने हेतु निर्देश दिये गये । सक्रिय अपराधियों, शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही करने तथा आदतन अपराधियों पर गुण्डा एक्ट तथा जिला बदर करने की कार्यवाही करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया । आदर्श आचार संहिता लगने के पश्चात सभी एस0एस0टी0/ एफएसटी टीमों को सक्रिय होकर 24 घण्टे सघन चैकिंग करने तथा सभी बैरियों/ चौक पोस्टों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने व वीडियोग्राफी करने हेतु निर्देशित किया । वर्तमान में जनपद स्तर पर चलाये जा रहे विभिन्न अभियानों जैसे ईमानी अपराधियों की गिरफ्रतारी, ऑपरेशन मुत्तिफ, सत्यापन आदि के तहत की गई कार्यवाही की समीक्षा की गई ।अपने अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत समस्त शस्त्र लाइसेंस धारकों का विवरण एकत्र कर उनको थाने में जमा करवाने हेतु निर्देशित किया गया । सभी पुलिस कर्मियों को अपने-अपने वोटर आई0डी0 अपडेट कर शत प्रतिशत मतदान करने हेतु निर्देश दिये गये । बाहरी व्यत्तिफयों के शत प्रतिशत सत्यापन कर सम्बन्धित जनपदों के थानों से सत्यापित करने हेतु निर्देश दिये गये । सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर सतर्क दृष्टि रखने तथा अफवाहें व झूठी सूचनाएं देने वालों के विरूद्ध शख्त कार्यवाही की जायेगी । इसके अतिरिक्त एसपी द्वारा सभी थाना प्रभारियों को, अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत सघन चौकिंग अभियान चलाकर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री करने, अवैध खनन माफिया, अवैध शराब का कारोबार करने वालों/ होटल व ढाबों में अवैध रुप से लोगों को शराब पिलाने व बेचने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये। बैठक में सीओ परवेज अली, निरीक्षक एलआईयू रोहित जोशी, प्रतिसार निरीक्षक नरेश चंद्र जखमोला सहित कई पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.