सीसीटीवी, ड्रोन से होगी सख्त पहरेदारीः कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के लिए 42 हजार सुरक्षाकर्मी चुनाव ड्यूटी में तैनात होंगे
राज्य और जिलों में नियंत्रण कक्ष बनेंगे: 5865 पोलिंग स्टेशनों पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से लाइव वेब कास्टिंग की जाएगी
देहरादून। देश में आम चुनाव का बिगुल बज चुका है। उत्तराखंड में भी चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। प्रदेश में पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा। इसे लेकर पुलिस प्रशासन ने भी कमर कस ली है। एडीजी एलओ एपी अंशुमन ने प्रेसवार्ता में बताया कि 10 हजार पुलिसकर्मियों का प्रशिक्षण पूरा हो चुका है। 20 कंपनी सीएपीएफ मिल चुकी हैं। 40 सेे 42 हजार पुलिसकर्मी मतदान में ड्यूटी करेंगे। 115 कंपनी सीएपीएफ और राज्य की 22 आर्म्ड कंपनी होंगी। उन्होंने बताया कि सीमावर्ती जिलों के पुलिस कप्तानों से समन्वय के लिए 20 बैठकें हो चुकी हैं। कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कराया जाएगा। 30 ऐसी सीमावर्ती लोकेशन हैं, जहां पुलिस ड्रोन से भी निगरानी करेगी। 93 बैरियर पर सीसीटीवी लगाए जा रहे हैं। चुनाव के लिए लाइसेंसी हथियार रविवार से जमा होंगे। प्रदेश में करीब 47,200 लाइसेंस जारी हुए हैं, जिनके जिलावार हथियार जमा कराए जाएंगे। एडीजी एलओ एपी अंशुमन ने प्रेसवार्ता में उन्होंने बताया कि सीमावर्ती जिलों के पुलिस कप्तानों से समन्वय के लिए 20 बैठकें हो चुकी हैं। कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कराया जाएगा। 30 ऐसी सीमावर्ती लोकेशन हैं, जहां पुलिस ड्रोन से भी निगरानी करेगी। 93 बैरियर पर सीसीटीवी लगाए जा रहे हैं। चुनाव के लिए कंट्रोल रूम बना, हेल्पलाईन नंबर जारीः प्रदेश के 11729 में से 5865 पोलिंग स्टेशनों पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से लाइव वेब कास्टिंग की जाएगी। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। राज्य और जिलों में नियंत्रण कक्ष बनेंगे। चुनाव आयोग दिल्ली में बैठकर भी इन बूथों पर चल रही चुनाव की पूरी प्रक्रिया को ऑडियो सहित देख व सुन सकेगा। संयक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रताप सिंह शाह ने बताया कि लोक सभा चुनाव के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय का राज्य स्तरीय निर्वाचन कंट्रोल रूम सचिवालय स्थित अब्दुल कलाम भवन के भूतल स्थित कक्ष-101 के सामने स्थापित किया गया है। इसके लिए टोल नंबर 180013001950 जारी किया गया है। इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर 0135-2664302, 0135-2664303, 0135-2664304, 0135-2664305, 0135-2664306 पर भी कॉल कर सकते हैं।