“उत्तरांचल दर्पण” के नियमित प्रकाशन पर “निशंक” ने जताया हर्ष

0

सान्ध्य दैनिक समाचार पत्र उत्तरांचल दर्पण का मुख्यमंत्री रहते डा0 रमेश पोखरियाल निंशक ने रूद्रपुर में किया था विमोचन
रूद्रपुर (उद संवाददाता)। गत दिवस रूद्रपुर पहुंचे प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवे हरिद्वार से सांसद डा0 रमेश पोखरियाल निंशक ने उत्तरांचल दर्पण के नियमित रूप से हो रहे प्रकाशन पर दर्पण परिवार को बधाई देते हुये खुशी जाहिर की। श्री निशंक ने कहा कि विषम परिस्थितियों के बावजूद उत्तराचंल दर्पण का नियमित रूप से प्रकाशन होना उन्हे काफी खुशी देने वाला है। विदित हो कि गत दिवस प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवे हरिद्वार से सांसद डा0 रमेश पोखरियाल निंशक पत्रकार वार्ता के साथ व्यापारियों और अधिवक्ताओं के साथ संवाद कार्यक्रम के लिये रूद्रपुर के दौरे पर थे। कार्यक्रम के पश्चात श्री निशंक के हाथों में जब उनके कार्यक्रमों की पूरी कवरेज के साथ उत्तरांचल दर्पण समाचार पत्र पहुंचा,तो एकाएक काफी प्रसन्न हो गये और समाचार पत्र के साथ जुड़े पुराने पलो को याद करने लगे। यहां आपको बता दे कि 27 वर्ष पूर्व उत्तर प्रदेश में काबीना मंत्री रहते श्री निशंक द्वारा रूद्रपुर में सान्ध्य दैनिक समाचार पत्र के रूप में दर्पण का विमोचन किया गया था। उसके बाद वर्ष 2009 में मुख्यमंत्री रहते श्री निशंक ने ही उत्तरांचल दर्पण समाचार पत्र के देहरादून संस्करण का भी विमोचन किया गया। श्री निशंक का उत्तराचंल दर्पण परिवार से काफी पुराना नाता रहा है। विषम परिस्थितियों के बावजूद उत्तरांचल दर्पण का नियमित रूप से प्रकाशित होकर पाठकों के बीच पहुंचने पर उन्हे काफी खुशी हुई और उन्होंने इसके लिये समाचार पत्र के प्रबन्धन को बधाई दी। कोरोना काल के बाद प्रिन्ट मीडिया काफी संक्रमण काल से गुजर रहा है। कोरोना काल के बाद प्रदेश में ही नही बल्कि पूरे देश में अधिकांश छोटे-मझौले समाचार पत्र संकट के दौर से गुजर रहे है। पूरे देश में हजारों की संख्या में समाचार पत्र बंद हो गये और कई बंदी की कगार पर है। इन विषम परिस्थितियों के बावजूद उत्तराचंल दर्पण समाचार पत्र अपने पाठकों और शुभचिन्तकों के सहयोग से प्रकाशित होकर अपने पाठकों के बीच निरन्तर पहुंच रहा हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.