बड़ी खबर: कांग्रेस की तीन सीटों पर बनी सहमति, उत्तराखंड में हरीश रावत,गणेश गोदियाल और प्रदीप टम्टा पर खेलेगी दांव
ऊधमसिंहनगर-नैनीताल, हरिद्वार और टिहरी पर प्रत्याशियों के नाम पर मंथन किया गया,15 मार्च को दोबारा से सीईसी की बैठक बुलाई
देहरादून। उत्तराखंड में लोकसभा की पांच सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों की घोषणा के लिए नजरें अब केंद्रीय नेतृत्व पर टिक गई हैं। कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक में उत्तराखंड की पांच सीटों पर प्रत्याशियों का फैसला नहीं हो पाया है। सोमवार को नई दिल्ली में देर रात तक केंद्रीय चुनाव समिति में प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा हुई। सभी सीटों पर प्रत्याशियों का फैसला अटका हुआ है। 15 मार्च को दोबारा से सीईसी की बैठक बुलाई गई है। नई दिल्ली में पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की सोमवार को बैठक में प्रदेश की सभी सीटों पर प्रत्याशियों के चयन को लेकर गहन मंत्रणा हुई। बताया जा रहा है कि गढ़वाल और अल्मोड़ा सीटों पर प्रत्याशियों का चयन कर लिया गया है। पौड़ी गढ़वाल सीट से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और अल्मोड़ा से पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा पर पार्टी दांव खेल सकती है। शेष तीन सीटों पर भी प्रत्याशियों को लेकर सहमति बनी है, लेकिन इन पर प्रत्याशी घोषित करने में अभी समय लग सकता है। नई दिल्ली में सोमवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में सोमवार दोपहर बाद केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई। बैठक में केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्य प्रीतम सिंह के साथ ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और प्रदेश प्रभारी कुमार सैलजा भी उपस्थित रहे। सूत्रों के अनुसार दो सीटों पर प्रत्याशियों पर सहमति बन चुकी है। इनमें गढ़वाल सीट से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और अल्मोड़ा सीट से पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा को प्रत्याशी बनाया जा सकता है। गोदियाल और टम्टा पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के करीबियों में सम्मिलित हैं। प्रदेश की शेष तीन सीटों ऊधमसिंहनगर-नैनीताल, हरिद्वार और टिहरी पर प्रत्याशियों के नाम पर मंथन किया गया। सूत्रों के अनुसार ऊधमसिंहनगर-नैनीताल सीट पर विधायक तिलकराज बेहड़, भुवन कापड़ी, पूर्व विधायक रणजीत रावत और पूर्व सांसद महेंद्रपाल पर विचार किया गया। हरिद्वार सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का टिकट लगभग पक्का माना जा रहा है। परिवर्तन की सूरत में भी पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की सहमति से नाम तय किया जा सकता है। टिहरी सीट पर उत्तरकाशी के जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण की दावेदारी पर विचार किया गया। बताया जा रहा है कि गढ़वाल और अल्मोड़ा सीट पर प्रत्याशियों की घोषणा शीघ्र हो सकती है।