बड़ी खबर: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अयोध्या धाम पहुंचकर किये रामलला के दर्शन ,सोशल मीडिया पर तस्वीरें भी की साझा
देहरादून। आगामी 2024 लोकसभा के चुनाव से सरगर्मियों के बीच उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत ने आज अयोध्या नगरी पहुंचकर श्री राम मंदिर में विराजमान रामलला के विग्रह का अलौकिक दर्शन कर सुख समृद्ध की प्रार्थाना की। रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर अपने फेसबुक पोस्ट में अयोध्या पहुंचकर रामलला के दर्शन करते हुए जय_सिया_राम जय श्री अयोध्या के जयघोष लिखकर अयोध्या धाम की कुछ तस्वीरें भी साझा की है। उन्होंने कहा कि आज प्रभु श्री राम की जन्मभूमि में बन रहे भव्य मंदिर में पहुंचकर रामला के दर्शन किये। प्रभु राम हमारे अराध्य देव हैं और हमेशा मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम चंद्र जी के अदर्शों पर चलने का आह्वान किया। गौरतलब है कि गत 22 जनवरी को आयोजित हुए अयोध्या में बने राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए कांग्रेस नेताओं को निमंत्रण पत्र देने को लेकर सियासी बयानबाजी का दौर तेज हो गया था। इतना ही नहीं भाजपा ने कांग्रेस को सनातन विरोधी बताकर निमंत्रण का अपमान करने का भी आरोप लगाकर वोटबैंक को साधने की कोशिश की थी। हांलाकि कांग्रेस के कई नेताओं ने श्री राम मंदिर में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा समारोह को भाजपा का सियासी दांव बताकर पूरी तरह से किनारा कर लिया था।