अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन,आंगनबाड़ी केंद्रों में लटके हैं ताले

0

चंपावत (उद संवाददाता) । जहां पूरे विश्व सहित देश में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओ को सम्मानित किया जा रहा है। वहीं अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर लोहाघाट में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है। अपनी मांगों को लेकर लोहाघाट एसडीएम कोर्ट परिसर में चंपावत जिले की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने आंगनबाड़ी संगठन जिलाध्यक्ष चंपावत मीना बोहरा के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया। बता दें अपनी मांगों को पूरा करने के लिए पिछले कुछ समय से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है। संगठन की जिलाध्यक्ष मीना बोहरा ने कहा कि आज पूरे देश में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को धूमधाम से मनाया जा रहा है। सरकार के द्वारा जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं को सम्मानित किया जा रहा है। वहीं दूसरी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं को महिला दिवस पर अपने मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है। मीना बोहरा ने कहा आज कि आज महाशिवरात्रि है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मंदिर जाना छोड़ यहां धरने पर बैठी हुई हैं। लेकिन सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। उन्होंने कहा कि 19 दिन से पूरे प्रदेश की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका 18 हजार रुपए मानदेय की मांग को लेकर कार्य बहिष्कार कर रही है। लेकिन सरकार द्वारा उनकी कोई सुध नहीं ली जा रही है। जबकि सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा लगा रही है। मीना बोहरा ने कहा कि सरकार के इस नारे को भी हमारे द्वारा ही सफल बनाया जाता है। उन्होंने कहा जब तक सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करेगी। उनकी ओर से कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। मालूम हो आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के कार्य बहिष्कार के चलते आंगनबाड़ी केंद्रों में ताले लटके पड़े हुए तथा बीएलओ का कार्य भी काफी ज्यादा प्रभावित हो रहा है।
हल्द्वानी। राज्य में महिलाओं के साथ हो रहे दमन के विरोध में इंडिया गठबंधन ने अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बुधपार्क में धरना दिया। धरने के माध्यम से बनभूलपुरा क्षेत्र में महिलाओं के उत्पीड़न के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को दंडित करने, अंकिता को न्याय दिलाने, अंकिता केस में वीआईपी के नाम का खुलासा करने की मांग की गयी। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि 8 फरवरी की बनभूलपुरा हिंसा की दुर्भाग्यपूर्ण घटना को एक माह बीत चुका है लेकिन अभी भी पुलिस द्वारा वहां के नागरिकों खास तौर पर महिलाओं का दमन उत्पीड़न जारी है। इस पर रोक लगाई जानी चाहिए और दोषी अधिकारियों को दंडित किया जाना चाहिए। वक्ताओं ने कहा कि, अंकिता हत्याकांड हुए डेढ़ साल का समय बीत चुका है लेकिन अभी तक राज्य की धामी सरकार ने न तो अंकिता के अपराधी को अभी तक दंड दिया है और न ही जिस वीआईपी के कारण अंकिता की हत्या हुई उसके नाम का खुलासा किया गया। जबकि मुख्यमंत्री ने स्वयं अंकिता हत्याकांड की अतिशीघ्र जांच और फास्ट ट्रैक कोर्ट से न्याय की बात कही थी। अंकिता के माता पिता न्याय के लिए धरने पर बैठे हैं लेकिन भाजपा सरकार ने कान बंद कर रखे हैं।धरने में भाकपा माले जिला सचिव डा कैलाश पाण्डेय, कांग्रेस जिला अध्यक्ष राहुल छिमवाल, सपा के वरिष्ठ किसान नेता अवतार सिंह, ऐक्टू प्रदेश महामंत्री के के बोरा, सर्वाेदय मंडल अध्यक्ष इस्लाम हुसैन, महिला कांग्रेस महानगर अध्यक्ष मधु सांगुडी,विवेक शाह सपा प्रदेश सचिव व जिला प्रभारी नैनीताल, हरपाल शर्मा राष्ट्रीय सचिव समाजवादी लोहिया वाहिनी, अंबेडकर मिशन के अध्यक्ष जी आर टम्टा, एडवोकेट कैलाश जोशी, एडवोकेट बबीता उप्रेती, एडवोकेट बुशरा, एडवोकेट निषाद, कांग्रेस नेता अब्दुल अजीज कुरैशी, आइसा जिला अध्यक्ष धीरज कुमार,भीम आर्मी के पंकज आंबेडकर, माले नेता ललित मटियाली, चंद्रशेखर भट्टð, प्रकाश फुलोरिया, मनोज आर्य, प्रभात पाल, हबीब, नदीम, विपिन शुक्ला, योगेश, रीता इस्लाम,परिजात, विकास कुमार, सतनाम सिंह, दीपक समेत बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.