रूद्रपुर में हरिद्वार से कांवरियों के गंगाजल लेकर लौटने से शिवमय हुआ माहौल,गाजे बाजों के साथ जोरदार स्वागत

0

उत्तरांचल दर्पण के पंडाल में कावरियों का लगा मेला: हर तरफ गूंज रहे बम बम भोले के जयकारे
रूद्रपुर(उद संवाददाता)। महा शिवरात्रि के उपलक्ष्य में हरिद्वार से गंगाजल लेकर कांवरियों के लौटने से वातावरण शिवमय हो गया है। शिव भत्तफ कांवरियों का काशीपुर रोड पर जगह जगह बम भोले के जयकारों और गाजे बाजों के साथ जोरदार स्वागत किया गया। जगह जगह कांवरियों के लिए लगाये गये स्वागत शिविरों में कल शाम से ही रौनक नजर आयी। सुबह दिन चढ़ने के साथ ही कांवरियों का रैला भी बढ़ता गया। हर तरफ बम भोले की गूंज सुनाई देने लगी। कांवरियों के लौटने का सिलसिला वैसे तो दो दिन पहले से ही श्ुारू हो गया था। दूर दराज के कांवरियों के बाद कल शाम से रूद्रपुर और आस पास के क्षेत्रा के कांवरियों के लौटने का सिलसिला भी शुरू हो गया। बड़ी संख्या में कांवरियों के लौटने से पूरा हाईवे भगवा रंग से सराबोर नजर आ रहा है। बच्चे, जवान बूढ़े से लेकर लेकर महिलाएं भी बड़ी संख्या में हरिद्वार से कांवर लेकर लौट रहे हैं। काशीपुर रोड पर जगह जगह कांवरियों के लिए स्वागत शिविर लगाये गये हैं जिनमें कांवरियों के विश्राम, स्नान और उनके भोजन आदि की व्यवस्थायें की गयी हैं। काशीपुर रोड पर श्री शिव सेवा संस्थान उत्तरांचल दर्पण परिवार ने गत वर्षाे की भांति इस बार भी ट्रू वेल्यू एवं नेक्सा सर्विस सेंटर के एमडी विजेन्द्र मित्तल के सहयोग से कांवरियों के लिए विशाल भंडारा आयोजित किया है। दो दिवसीय भंडारे में कांवरियों के विश्राम, नहाने धोने, भोजन आदि की सभी व्यवस्थायें की गयी हैं। जिसमें कल शाम से ही बड़ी संख्या में कांवरिये पहुंचने शुरू हो गये। कांवरियों का यहां पर जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान और कांवरियों के लिए जलपान, भण्डारा एवं विश्राम के साथ साथ डीजे की व्यवस्था भी की गयी है। साथ ही कांवरियों के भत्तिफ रस में सराबोर करने के लिए कलाकारों को भी आमंत्रित किया गया है। भंडारे में मिस्ठी म्यूजिकल ग्रुप के रिन्कू खेड़ा व कलाकारों द्वारा सुंदर-सुंदर झांकियां प्रस्तुत की गई कलाकारों ने कांवरियो और श्रद्धालुओं को नृत्य और झुमने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान कांवरियों के लिए लंगर के साथ ही फल, जूस आदि की सेवा भी लगातार चलती रही। इस मौके पर बम भोले के जयकारों से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा। इस दौरान श्री शिव सेवा संस्थान के स्वामी समाज सेवी एडवोकेट राकेश कालड़ा, उत्तरांचल दर्पण के संपादक परम पाल सुखीजा, सुरेन्द्र तनेजा,विधायक शिव अरोरा, बलवीर सुखीजा, शिवांश सुखीजा, मोहित सुखीजा, कपीस सुखीजा,अमित गुम्बर, महेंद्र गाबा, सुशील गावा सहित तमाम लोगों ने गाजे बाजों के साथ मल्यार्पण कर कांवरियों का स्वागत किया। इस दौरान व्यापार मंडल महामंत्राी मनोज छाबड़ा, कोषाध्यक्ष संदीप राव, मीना शर्मा, अनिल शर्मा, प्रीत चिलाना, जगदीश चन्द्र, प्रदीप शुक्ला, संजना,धमीजा,नन्हे राठौर, शुभ,गुम्बर, अक्षय, गुम्बर, विनीता , बिजेन्दर मित्तल, अमित मित्तल, अनमोल कालरा, रीना सुखीजा, शांभवी सुखीजा दिव्या कालरा, ऋतु कालरा, लक्ष कालरा आदि भी स्वागत और सेवा में जुटे रहे।








  

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.