गरीबों के लिए सरकार ने लड़ी थी सबके हक की लड़ाई : रूद्रपुर में सीएम धामी ने नजूल भूमि पर मालिकाना हक के पट्टे और प्रधानमंत्री आवास के स्वामित्र पत्र वितरित किये

0

सीएम धामी एवं केन्द्रीय मंत्री पर्यटन एवं रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट का पुष्प वर्षा के साथ जोरदार स्वागत किया गया
उजाडे गये व्यापारियों को शीघ्र पुनर्वासित करने का ऐलान किया

रूद्रपुर(उद संवाददाता)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को गांधी पार्क में आयोजित कार्यक्रम में करोड़ों के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया साथ ही कार्यक्रम में नजूल भूमि पर मालिकाना हक के पट्टे वितरित किये और कई लोगों को किफायती आवास आवंटित किये। कार्यक्रम में पहुंचने पर सीएम धामी एवं केन्द्रीय मंत्री पर्यटन एवं रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट का पुष्प वर्षा के साथ जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर सीएम धामी ने रूद्रपुर में सड़क चौड़ीकरण में उजाडे गये व्यापारियों को शीघ्र पुनर्वासित करने का ऐलान भी किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि आज आखिरकार लम्बे समय बाद वो दिन आ गया जब सपनों का आशियाना और पट्टा मिल रहा है। आजादी के बाद यह पहला मौका है जब नजूल भूमि पर मालिकाना हक का पट्टा मिल रहा है। इसके लिए इतना संघर्ष किया गया। सभी जनप्रतिनिधियों ने इसके लिए लगातार आवाज उठाई। उतनी ही मेहनत सरकार ने भी की और उसमें कहीं कमी नहीं छोड़ी। जब हाईकोर्ट ने जब नजूल नीति को खारिज कर दिया था, जो लोग नजूल में बसे हुए थे उन्हें हटाने का आदेश दिया था। तब इस मुद्दे को सरकार सुप्रीम कोर्ट लेकर गये थे। सरकार ने सबके हक की लड़ाई लड़ी थी, परिणाम यह हुआ कि हमें जीत हासिल हुई। सुप्रीम कोर्ट ने हमारा निवेदन स्वीकार किया, इसमें सभी का आशीर्वाद हमारे साथ था। जब हम सुप्रीम कोर्ट में जीत गये तो हमने तय किया कि हम इसमें एक्ट लेकर आयेंगे। जिसके बाद विधानसभा में नीति बनाई, तब जाकर आज यह आनंद का दिन आया है।
हमने जो वायदा किया था आज वह पूरा हुआ है। सरकार ने यह भी सुनिश्चित किया कि पट्टा लेने के लिए आपको दफ्तरों के चक्कर ना काटने पड़े। इसलिए सुनिश्चित किया कि बस्तियों में ही कैंप लगाये जायें। जिला प्रशासन और नगर निगम के लोग खुद चलकर घरों तक पहुंचे और जरूरी औपचारिकतायें थी वह पूरे कराये। इस प्रक्रिया में जिनको भी लाभ मिला है उनका एक भी रूपया खर्च नहीं होने दिया गया। प्रधानमंत्री मोदी जी का जो संकल्प है कि अंतिम छोर तक योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए उसकी संकल्प के अनुरूप प्रदेश की सरकार काम कर रही है। सीएम धामी ने कहा कि गरीबी और अभावों को उन्होंने खुद नजदीक से देखा है। इसीलिए उनका प्रयास है कि जनता को समस्याओं से जूझना ना पड़े। पहले चरण में 2600 लोगों को पट्टे मिले हैं जो बाकी बचे हैं उन्हें भी जल्द से जल्द पट्टे दिये जायेंगे। सीएम धामी ने कहा कि जो भी हमने संकल्प और वायदे के रूप में जनता के सामने रखा है उन्हें हरसंभव पूरा करने का प्रयास किया हैं प्रधानमंत्री का जो मूल मंत्र है सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास उसी के तहत एक समान नीति के तहत योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है। सरकार वंचितों शोषितों गरीबों की समृद्धि के लिए लगातार काम कर रही है। आज सरकार खुद जनता के पास पहुंचकर समस्याओं का निराकरण कर रही हैं। डबल इंजन की सरकार मोदी जी की प्रेरणा से जनसेवा की भावना से काम कर रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज सरकार विकास के नये आयाम तय कर रही है। समाज के अंतिम छोर तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है। सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड के विकास और उन्नति के लिए कई बड़े ऐतिहासिक फैसले लिये गये हैं। हाल ही में यूसीसी कानून बनाया गया है इसके अलावा नकल विरोधी कानून और अब दंगे में नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ भी एक्ट लाया जा रहा है। सीएम धामी ने कहा कि सड़क चौड़ीकरण में रूद्रपुर के जिन व्यापारियों की दुकानों को उजाड़ा गया था उनका भी पुनर्वास किया जायेगा इसके लिए जिलाधिकारी को निर्देश दे दिये हैं। शहर में जो वेंडिंग जोन बनाया जा रहा है उसमें 300 सौ से अधिक व्यापारियों को दुकानें दी जायेगी। सीएम धामी ने नजूल भूमि पर मालिकाना हक पाने वाले लाभार्थियों से संवाद भी किया। केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी ने नजूल भूमि के मुद्दे पर जो फैसला लिया वह ऐतिहासिक है। अजय भट्ट ने कहा कि अभी 2600 लोगों को पट्टे मिल रहे हैं जो भी इसके दायरे में आते हैं उन्हें एक एक व्यक्ति को पट्टा दिया जायेगा। विधायक शिव अरोरा ने कहा कि आज का दिन रूद्रपुर खासकर मलिन बस्तियों के लिए उत्सव का दिन है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जो कहते हैं वो करके दिखाते हैं। उन्होंने कहा कि कितने नेता आये कितने चले गये। लेकिन धामी सरकार में वर्षों पुरानी मांग पूरी हुयी है। जो काम चालीस साल में नहीं हुआ वो काम भी आज पूरा हुआ है। उन्होंने कहा कि अभी प्रथम चरण पूरा हुआ है अभी आने वाले दिनों में आठ हजार लोगों को निःशुल्क मालिकाना हक दिलाया जायेगा। विधायक ने कहा कि आज मेरा सपना पूरा हुआ है। उन्होंने कहा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी के आशीर्वाद से अमृतसर के लिए टेªन शुरू होनेा भी इस क्षेत्र के लिए बहुत बडी उपलब्धि है। सीएम धामी जिस प्रकार से काम कर रहे हैं वास्तव में यह हम सबका सौभाग्य है। विधायक अरेारा ने नगर निगम क्षेत्र में शामिल हुए ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वामित्व योजना का लाभ दिलाये जाने की मांग मुख्यमंत्री के समक्ष रखी। निवर्तमान मेयर रामपाल सिंह ने कहा कि नजूल भूमि की लड़ाई लम्बी लड़ाई थी जो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आशीर्वाद से सफल हो पायी है। मुख्यमंत्री नजूल की समस्या को अपनी निजी समस्या समझते हुए इसका समाधान किया। इस अवसर पर विधायक शिव अरोरा,पूर्व मंत्री एवं गदरपुर के विधायक,अरविंद पाण्डे, भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा, पूर्व मेयर रामपाल सिंह, दर्जा राज्य मंत्री उत्तम दत्ता,जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, वरिष्ठ भाजपा नेता भारत भूषण चुघ, अमित नारंग, सुरेश कोली, धर्मेन्द्र शर्मा,पूर्व विधायक प्रेम सिंह राणा, जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा, प्रमोद शर्मा, बिट्टू शर्मा, राकेश सिंह, सुशील चौहान, भुवन गुप्ता, आयुष तनेजा, अनिल चौहान, राधेश शर्मा, विजय वापजेयी, डा. शाहखान राजशाही, के के दास, मोहन तिवारी, निताई विश्वास, हिमांशु शुक्ला, सुरेश परिहार, सीमा सरकार, हिमांशु सरकार, राजन राठौर, किरन विर्क, रमेश कालड़ा,कांती कोली, पूजा परगाई, रेनू मठपाल, नीलम सिंह, पूजा जोशी, रश्मि नेगी, कुसुम, पारूल परगाई, गंगा भंडारी, संध्या सक्सेना, मंगली राम, नत्थू लाल गुप्ता, राजेश कामरा, विकास मिश्रा, अजय सिंह, श्रीमती निर्मला सिंह,चन्द्रसेन कोली, परवेज खान, बबलू सागर, गोपी सागर, छेदा लाल पाल, राजेश जग्गा, नरेश उप्रेती, धर्म सिंह कोली, संतोष गुप्ता, अक्षय अरोरा,शैली फुटेला, लता सिंह, विद्या सिंह, मीना शर्मा, मीरा तिवारी, आरती दुबे, माधुरी, सुनीता गंगवार, जानकी तिवारी, पूनम अग्रवाल, रेणुका चौधरी, प्रतिभा रघुवंशी, कविता मान आदि समेत तमाम लोग मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.