लोगों के फेसबुक अकाउंट हो गए ऑटोमैटिक लॉगआउट,सोशल मीडिया यूजर रहे एक घंटा परेशान!
मंगलवार रात फेसबुक और इंस्टा नहीं चलने से फेसबुक के साथ इंस्टाग्राम भी बाधित रहा
देहरादून। मेटा की सोशल मीडिया सेवा मंगलवार रात को डाउन हो गई। रात नौ बजे से करीब एक घंटा मेटा सर्विस डाउन रही। फेसबुक के साथ इंस्टाग्राम भी बाधित रहा। लोगों के फेसबुक अकाउंट ऑटोमैटिक लॉगआउट हो गए। वहीं इंस्टाग्राम के कई फीचर्स प्रभावित रहे। हालांकि व्हाट्सएप पर कोई असर नहीं पड़ा। फेसबुक, इंस्टाग्राम के बंद होने की लोग परेशान हो गए। तकनीकी दिक्कत से परेशान कई लोगों ने फेसबुक में अपना पासवर्ड भी बदलने की कोशिश की लेकिन फेसबुक ने काम नहीं किया। 10 बजे के बाद मेटा सर्विस चालू होने पर उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली। रात को साढ़े नौ बजे के बाद से फेसबुक और इंस्टाग्राम दोनों ने ही काम नहीं किया। फेसबुक में नया पासवर्ड डालने की कोशिश की लेकिन वो भी नहीं हुआ। 10 बजे के बाद स्थिति सामान्य हुई। कई यूजरों का कहना है कि मंगलवार रात को व्हाट्सएप को छोड़कर फेसबुक और इंस्टा ने काम करना बंद कर दिया। मैंने सोचा कि एकाउंट में खराबी आ गई है। इस वजह से शायद परेशानी हो रही है। काफी कोशिश के बाद 10 बजे के बाद से सर्विस फिर से चालू हुई। फेसबुक का अकाउंट अचानक लॉगआउट हो गया। कई बार लॉग इन करने की कोशिश की मगर फिर भी फेसबुक पर लॉग इन नहीं हो पाया। इंटरनेट पर सर्च किया तो पता लगा कि मेटा की सर्विस बाधित हो गई है जिसके कारण फेसबुक और इंस्टा नहीं चल रहा है।