लोकसभा चुनाव में शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों ने निकाला फ्लैग मार्च
रूद्रपुर/किच्छा (उद संवाददाता)। लोकसभा चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस और आईटीबीपी के जवानों ने कोतवाल धीरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में शहर में फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च रम्पुरा, इंदिरा चौक,सीर गोटिया,भूतबंगला, दूधिया नगर, खेड़ा कालोनी,किच्छा बाई पास रोड होते हुए कोतवाली पहुंचा। फ्लैग मार्च में एसपी सिटी मनोज कत्याल, सीओ निहारिका तोमर, कोतवाल धीरेन्द्र कुमार, एसएसआई केसी आर्या, एसओ ट्रांजिट कैम्प भरत सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मी थे। किच्छा- यहां कोतवाली प्रभारी सुंदरम शर्मा एवं आइटीबीपी के असिस्टेंट कमांडेंट अनिल कुमार, आईटीबीपी के इंस्पेक्टर सुंदर के अलावा वरिष्ठ उप निरीक्षक विनोद फर्त्याल एवं उप निरीक्षक राजेंद्र पंत के नेतृत्व में 36 आई टी बी पी की बटालियन ने स्थानीय कोतवाली से फ्लैग मार्च किया जो शहर के हल्द्वानी रोड होते हुए नई टंकी के नजदीक स्थित आबादी से होते हुए बड़ी मस्जिद पहुंचा। जहां से फ्लैग मार्च मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र से होते हुए नैनीताल वाली गली में पहुंचा उसके उपरांत चूड़ी साह मजार होते हुए बरेली रोड से निकलकर सुनहरी बस्ती होते हुए आवास विकास पहुंचा। यहां से फ्लैग मार्च मुख्य बाजार होते हुए कोतवाली परिसर में आकर समाप्त किया गया। कोतवाली प्रभारी सुंदरम शर्मा ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शहर के संवेदनशील अति संवेदनशील सहित सभी क्षेत्रों पर निगरानी रखने के लिए अर्धसैनिक बलों का फ्लैग मार्च निकाल गया तथा अर्धसैनिक बलों को प्रत्येक लोकेशन से अवगत कराया गया। उन्होंने कहा कि यह फ्लैग मार्च शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए संदेश देने हेतु किया गया है। विधानसभा क्षेत्र में प्रत्येक संवेदनशील, अति संवेदनशील समेत प्रत्येक बिंदु पर निगरानी रखकर पुलिस बल व अर्ध सैनिक बलों की तैनाती की जाएगी।