तीन प्रत्याशियों की घोषणा कर सकती हैं बीजेपी: नैनीताल, हरिद्वार और अल्मोड़ा सीट पर पांच-पांच दावेदार,टिहरी सीट पर सबसे अधिक 11 दावेदार

0

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के नई दिल्ली से लौटने के बाद प्रत्याशियों को लेकर अटकलें तेज
देहरादून (उद ब्यूरो) । उत्तराखंड की पांच में से तीन लोकसभा सीटों पर भाजपा ने अपने उम्मीदवार तय कर दिए हैं। तीनों सीटों पर उम्मीदवार रिपीट हो सकते हैं। केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में पांचों सीटों पर संभावित प्रत्याशियों को लेकर एक दौर का मंथन हो चुका है। दो अन्य लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नामों पर अभी सस्पेंस बना है। माना जा रहा कि पार्टी एक-दो दिन में प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर देगी। संभावना जताई जा रही कि तीनों सीटों पर पार्टी मौजूदा सांसदों पर भी दांव लगाएगी, लेकिन दो सीटों अभी पेच फंसा है। सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय चुनाव समिति ने सीएम और प्रदेश अध्यक्ष से इन दोनों सीटों पर कुछ और सूचनाएं मांगी हैं। एक-दो दिन में पार्टी प्रत्याशियों की घोषणा कर सकती है। दो अन्य सीटों पर भी जल्द निर्णय होने की संभावना है। कुछ विधायकों ने भी लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए दावेदारी की है। बहरहाल, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के नई दिल्ली से लौटने के बाद प्रत्याशियों को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। दोनों नेताओं ने शुक्रवार को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में भाग लिया था। सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के दौरान उत्तराखंड की एक-एक सीट राजनीतिक समीकरण, विपक्षी दलों की ताकत और कमजोरियों पर चर्चा हुई। केंद्रीय नेतृत्व ने कांग्रेस, सपा, बसपा समेत सभी दलों की कुंडली तैयार की है।
एक राष्ट्रीय न्यूज चैनल की सर्वे रिपोर्ट के अनुसार, उत्तराखंड की पांचों सीटों पर बीजेपी प्रत्याशी की जीत दर्ज होगी। लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का कभी भी ऐलान हो सकता है। बीजेपी और कांग्रेस पार्टी अपनी-अपनी जीत का दम भरने में जुटी हुईं हैं। तो दूसरी ओर, बीजेपी और कांग्रेस पार्टियों के उम्मीदवारों ने दावा ठोकना भी शुरू कर दिया है।
सियासी विश्लेषकों की माने तो आगामी 2024 के लोकसभा के चुनाव में देश के राजनीतिक दलों के समक्ष एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी के चेहरे को खड़ा कर चुकी भाजपा के मैजिक से मुकाबला होगा। पिछले लोकसभा चुनाव में मोदी की लहर थी लेकिन इस बार श्री राम लहर से सियासी समीकरण का ग्राफ पूरी तरह से बदल सकता है। गौरतलब है कि उत्तराखंड में लोकसभा की पांच सीटो पर विजयी रहे दो मौजूदा सांसदों को लगातार दूसरी बार जीत हासिल करने पर केंद्रीय मंत्रीमंडल में शामिल किया गया है। हरिद्वार सीट से पूर्व सीएम व लोकसभा सांसद डा. रमेश पोखरियाल निशंक एवं नैनीताल ऊधमसिंह नगर सीट से केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट मोदी कैबिनेट का हिस्सा बन चुके है। वहीं दूसरी तरफ उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल की टिहरी लोकसभा सीट पर सबसे प्रभावशाली महिला प्रत्याशी के रूप में माला राज लक्ष्मी लगातार तीन बार जीत की हैट्रिक लगा चुकी है। हांलाकि पौड़ी लोकसभा सीट से पहली बार तीरथ सिंह रावत ने भी जीत हासिल कर सियासी पैठ जमायी है। लोकसभा की आरक्षित अल्मोड़ा पिथौरागढ़ सीट पर मौजूदा सांसद अजय टम्टा भी लगातार दो बार विजय हासिल कर चुके है। लिहाजा पार्टी अब नये चेहरों को भी मौका देने की परम्परा शुरू कर सकती है। बताया जा रहा है कि पिछले लोकसभा चुनाव में जहां उत्तराखंड में को पीएम मोदी की लोकप्रियता के बूते पहाड़ से लेकर मैदान तक वोटों का धु्रवीकरण होने का लाभ मिला है वहीं इस बार भी भाजपा ने पीएम मोदी के संकल्पों के सहारे ही चुनावी समर में उतरने की रणनीति बनायी है। बहरहाल प्रदेश में लगातार तीसरी बार जीत की हैट्रिक लगाने के लिए बेताब दिख रही भाजपा अपने धारदार चुनावी मैजेमेंट में कितना सफल हो पाती यह भी बेहद रोमांचकारी साबित होगा।
सबसे ज्यादा हॉट सीट हरिद्वार लोकसभा सीट
उत्तराखंड में पांच लोकसभा सीटें हैं। गढ़वाल मंडल में टिहरी, पौड़ी और हरिद्वार लोकसभा सीट है, जबकि कुमाऊं मंडल में एकमात्र आरक्षित अल्मोड़ा और नैनीताल-उधमसिंहनगर सीट है। 2019 के लोकसभा चुनाव में पांचों सीटों पर बीजेपी की जीत हुई थी। पांचों लोकसभा सीटों में सबसे ज्यादा हॉट सीट हरिद्वार लोकसभा सीट है। उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों के लिए भाजपा ने 55 दावेदारों का पैनल तैयार किया है। स्टेट पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में चर्चा के बाद इन नामों को शीर्ष नेतृत्व को भेजा गया है। लोकसभा चुनावों के लिए प्रत्याशियों के नामों पर विस्तार से चर्चा हुई। सबसे अधिक 11 दावेदार टिहरी सीट पर हैं। सबसे कम पांच-पांच दावेदार हरिद्वार और अल्मोड़ा सीट पर हैं। भाजपा स्टेट पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक के बाद अब प्रत्याशियों का ऐलान केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड करेगा।

टिहरी: मौजूदा सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, सुबोध उनियाल, आदित्य कोठारी, नेहा जोशी, मुन्ना सिंह चौहान, कुलदीप कुमार, लाखीराम जोशी, ज्योति प्रसाद गैरोला, मनवीर चौहान, रविंद्र जुगरान, कुंवर जपेंद्र सिंह।
गढ़वाल: मौजूदा सांसद तीरथ रावत, त्रिवेंद्र रावत, अनिल बलूनी, डॉ. धन सिंह रावत, सतपाल महाराज, दीप्ति रावत, आशा नौटियाल, अजेंद्र अजय।
हरिद्वार: मौजूदा सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, त्रिवेंद्र रावत, मदन कौशिक, स्वामी यतीश्वरानंद, यतींद्रानंद गिरी।
नैनीताल: मौजूदा सांसद अजय भट्ट, बलराज पासी, अरविंद पांडे, दीप कोश्यारी, दान सिंह रावत, राजेश शुक्ला।
अल्मोड़ा: सांसद अजय टम्टा, रेखा आर्या, गोपाल राम टम्टा, मीना गंगोला,सज्जन लाल टम्टा।
1.अल्मोडा (एससी)—अजय टम्टा
2.गढ़वाल तीरथ सिंह रावत
3.नैनीताल अजय भट्ट
4.हरिद्वार डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक
5.टिहरी गढ़वाल माला राज्य लक्ष्मी शाह

Leave A Reply

Your email address will not be published.