70 नई गोशालाएं भी बनाई जा रही : सरकार सड़कों पर गोवंश को लावारिस छोड़ने वालों के खिलाफ जल्द बनाएगी कानून
देहरादून। प्रदेश सरकार गोवंश को सड़कों पर लावारिस छोड़ने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कानून बना रही है। साथ ही 70 नई गोशालाएं भी बनाई जा रही हैं। विधानसभा में मंत्री ने इसकी जानकारी दी। शून्य काल के दौरान कांग्रेस विधायक गोपाल सिंह राणा ने लावारिस पशुओं की समस्या उठाते हुए कहा कि ऐसे पशु सड़कों पर रहते हैं, जो सड़क दुर्घटना का बहुत बड़ा कारण बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोग गोवंश के अनुपयोगी होने से उसे सड़कों पर छोड़ रहे हैं, ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कानून बनाया जाए। जवाब देते हुए पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि निराश्रित पशु मुख्य तौर पर पंचायती राज और शहरी विकास विभाग से जुड़ा विषय है, इसलिए पशुपालन विभाग इन दोनों विभागों के साथ मिलकर सख्त कानून बनाने की तैयारी कर रहा है। बहुगुणा ने कहा कि यूएसनगर में सात एकड़ में बनी नई गोशाला में कुछ ही समय में 1400 निराश्रित पशु आ गए हैं, इस कारण अब वहां भी पशुओं को रखने में दिक्कत आ रही है। प्रदेश की सड़कों पर करीब 27 हजार निराश्रित पशु हैं, इसलिए सरकार अब 70 नई गोशालाओं का निर्माण कर रही है, अब तक सरकार करीब साढ़े तीन हजार पशुओं को गोशाला भेज चुकी है।