पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा: उत्तराखंड का बजट है खाली लिफाफा, पीएम मोदी का जुमला निकाल लाये वित्त मंत्री

0

देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने विधानसभा के पटल पर नवासी हजार करोड़ का बजट पेश कर दिया है। जहां एक तरफ सरकार इस बजट को ऐतिहासिक बता रही है तो वहीं दूसरी ओर विपक्ष बजट को लेकर कई सवाल उठा रहा है। इसी बीच पूर्व सीएम हरीश रावत की बजट पर प्रतिक्रिया सामने आई है। जिसमें उन्होंने कहा है कि उत्तराखंड का बजट खाली लिफाफा है।उत्तराखंड सरकार जहां एक ओर इस बार के बजट को ऐतिहासिक बता रही है तो वहीं विपक्ष लगातार इस बजट पर सवाल उठता नजर आ रहा है। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी वित्तीय वर्ष 2024 से 25 के लिए पेश किए गए बजट को लेकर कहना है की ये बजट एक खाली लिफाफा है। पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा है कि इस बार का बजट नवासी हजार करोड़ से ज्यादा का बजट है। लेकिन हकीकत में देखें तो इसमें विकास और जनकल्याण के लिए पैसा नहीं बचा है। क्योंकी बजट का एक हिस्सा कर्ज के भुगतान में जाएगा और दूसरा हिस्सा कर्मचारियों का वेतन, भत्ता आदि के भुगतान जाएगा। जिसमें करीब 55 हजार करोड़ से ऊपर रुपया अनुत्पादक व्यय में जाएगा। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा की पीएम मोदी का जुमला निकाल कर वित्त मंत्री ने कहा की हम युवा, महिला, किसान गरीब के लिए बजट लाएंगे। लेकिन चारों में से किसी के लिए इस बजट में कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा की खास कर गैरसैंण जिसे ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाया गया बजट में उसको 20 करोड़ रुपए में ही निपटा दिया गया है। लेकिन ऐसा दिखाने की कोशिश की गई है कि सरकार ने बहुत जनकल्याण करने की कोशिश की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.