पीएम मोदी ने कुमाऊं का प्रवेश द्वार काशीपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर हाईटेक सुविधाओं सुविधाओं का वर्चुअली किया शिलान्यास

0

आठ करोड़ की लागत से स्टेशन का होगा कायाकल्प
काशीपुर(उद संवाददाता)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत भारतीय रेल की आगामी 50 वर्ष की आवश्यकताओं को दृष्टिगत करते हुए विश्व स्तरीय यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने के लिहाज से देश के 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास एवं 1500 रोड/ओवर ब्रिज/अंडरपास का शिलान्यास/उद्घाटन करते हुए राष्ट्र को समर्पित किया। विकसित भारत की दिशा में मोदी सरकार का यह बड़ा कदम माना जा रहा है। इसी के तहत काशीपुर जंक्शन पर भी सुधारीकरण कार्यों का शिलान्यास किया गया। इस मौके पर पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा, वरिष्ठ भाजपा नेता राम मेहरोत्रा व दीपक बाली आदि मुख्य रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्ववलन एवं सरस्वती वंदना के साथ विधिवत किया गया। आकर्षक वेशभूषा में सजे बच्चों ने कुमाऊनी गीतों पर नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी। वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से पीएम मोदी के संदेश को सुनने व देखने के लिए रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार पर बने भव्य पंडाल में लगी स्क्रीन को देखने के लिए भारी भीड़ जुटी। लगभग 8 करोड़ से भी अधिक की लागत से अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होने वाले काशीपुर जंक्शन की सूरत आने वाले दिनों में देखने लायक होगी। यह से पूरी तरह सुसज्जित होगा। रेल मंत्रालय द्वारा लंबी दूरी की तमाम ट्रेनों के ठहराव का खाका तैयार किया जा रहा है ताकि कुमाऊं का प्रवेश द्वार कहे जाने वाले शहर को देश के महत्वपूर्ण भागों से सीधे तौर पर जोड़ा जा सके। बताया गया कि पूर्वाेत्तर रेलवे के इज्जत नगर मंडल में अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 6 रेलवे स्टेशनों बरेली सिटी काशीपुर जंक्शन, पीलीभीत जंक्शन, टनकपुर गुरसहायगंज व कन्नौज का शिलान्यास/उद्घाटन किया गया। इसी तरह इज्जत नगर मंडल के अंतर्गत कुल 49 रोड/ ओवर ब्रिज/ अंडरपास की सौगात मिली। इस मौके पर सीनियर डीएमई/एन एच एम सौरव कुमार सिंह, ए एस टी सलिल श्रीवास्तव, सीनियर सेक्शन इंजीनियर ;टेलीकॉमद्ध मनोज जंगपांगी रेलवे सुरक्षा बल के इंस्पेक्टर रणदीप सिंह पूर्व सांसद के सी सिंह बाबा, पूर्व शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय, राजेश कुमार, गुंजन सुखीजा समेत बड़ी तादाद में रेलवे के अधिकारी/कर्मचारी, सुरक्षा बल के जवान एवं भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Leave A Reply

Your email address will not be published.