रूद्रपुर से बड़ी खबरः कांग्रेस नेता और मेयर के बीच मारपीट से गरमाया माहौल,घटना में दोनों घायल
रुद्रपुर। नगर निगम के निर्वतमान मेयर रामपाल और कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा के बीच आज जमकर गाली गलौच हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच जमकर मारपीट की नौबत आ गई। बताया जाता है कि इस दौरान दोनो ही घायल हुये हैं। जानकारी के अनुसार शक्ति विहार कालोनी में विधायक निधि से मुख्य द्वार का निर्माण कराया जा रहा है। जिसका शिलापट मुख्य गेट के पास ही लगा है। पिछले कुछ दिनों से सोसयटी के व्हटसअप ग्रुप में उक्त शिलापट को हटाये जाने के लिये एक मुहिम चल रही थीं और आज सोसयटी के अध्यक्ष और कांग्रेस महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा द्वारा उक्त शिलापट को हटाने के लिये एक मजदूर को भेजा दिया गया। उक्त कालोनी में ही निवर्तमान मेयर रामपाल का निवास भी है। शिलापट को हटाने की जानकारी जब उन्हे मिली तो वह भी अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंच गये और शिलापट को हटाने का विरोध करते हुये उन्होंने कांग्रेस महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा को वहां बुलवा लिया। फिर क्या था देखते ही देखते दोनों के बीच जमकर गाली गलौच शुरू हो गई। जो मारपीट में बदल गई। इसी बीच निवर्तमान मेयर के साथ मौजूद उनके समर्थकों ने सीपी शर्मा की जमकर पिटाई लगा दी। इस घटना में दोनों ही घायल हो गये है। दोनों ने जिला अस्पताल पहुंच कर मेडिकल करवाया है।निवर्तमान मेयर रामपाल का आरोप है कि शिलापट एक सरकारी सम्पत्ति है जिसे सरकारी कर्मचारी ही हटा सकता है। मगर सीपी शर्मा स्वयं उक्त शिलापट को तोड़ रहे थे विरोध करने पर उन्होंने जातिसूचक शब्दो का प्रयोग करते हुये उनके साथ मारपीट कर दी।उधर सीपी शर्मा का आरोप है कि निवर्तमान मेयर रामपाल और उनके समर्थक राधेश शर्मा, निवर्तमान पार्षद निमित शर्मा, निवर्तमान पार्षद प्रमोद शर्मा आदि ने उनके साथ मारपीट की गई है। बहरहाल दोनों के बीच हुई मारपीट क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। पिछले काफी समय से उक्त शिलापट को लेकर दोनों के बीच गरमागरमी का माहौल बना हुआ था और आज यह गरमागरमी मारपीट की नौबत तक पहुंच गई।