मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया हवाई उड़ान सेवा का वर्चुअल शुभारंभ : हल्द्वानी से मुनस्यारी का 3500,पिथौरागढ़ का 3000, चंपावत का किराया 2500
श्रद्धालुओं और यात्रियों की यात्रा को बेहतर और सुविधाजनक बनाएगी : पुष्कर सिंह धामी
देहरादून। हल्द्वानी से कुमाऊं के तीन शहरों के लिए आज से हवाई सेवा शुरू हो गई है। गौलापार हेलीपैड से चंपावत, पिथौरागढ़ और मुनस्यारी के लिए आज से उड़ान सेवा के अंतर्गत हवाई सेवा शुरू हुई है। सीएम धामी ने वर्चुअल रूप से हवाई सेवा को हरी झंडी दिखाई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को वर्चुअल रूप से इस हवाई सेवा का शुभारंभ किया। इस दौरान लालकुआं विधायक मोहन बिष्ट सहित कई जनप्रतिनिधि व अधिकारी भी मौजूद रहे। धामी सरकार ने आज पहाड़ी जनपदों में सुगम यातायात की बड़ी पहल की शुरूआत करते हुए हवाई सेवाओं का आगाज किया है। हवाई सेवा संचालन करने वाली हेरिटेज एविएशन के मुताबिक सात सीटर हेलीकॉप्टर प्रतिदिन दो उड़ाने हल्द्वानी से शुरू करेगा। जिसमें हल्द्वानी से चंपावत का किराया 2500 रुपए होगा। वहीं हल्द्वानी से पिथौरागढ़ का 3000 रुपए और हल्द्वानी से मुनस्यारी का किराया 3500 रुपए रखा गया है। हेली सेवा के शुरू होने से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। सीएम धामी ने शुभारंभ के दौरान कहा कि यह हेली सेवा पर्यटन की दृष्टि से श्रद्धालुओं और यात्रियों की यात्रा को बेहतर और सुविधाजनक बनाएगी। इससे यहां और यहां के दूर-दराज के इलाकों में रहने वाले स्थानीय लोगों के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव आएगा। आजीविका की दृष्टि से पूरे राज्य का रोजगार और जीवन स्तर बढ़ेगा। सीएम ने पीएम मोदी और नागरिक उड्डयन मंत्री का आभार जताया है।