सियावर रामचंद्र की जय! सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मंत्रिमंडल के साथ किए श्री रामलला के अलौकिक दर्शन

0

आज रघुकुलनंदन के दर्शन कर उल्लसित, प्रफुल्लित व हर्षित हूं : पुष्कर सिंह धामी 
अयोध्या। भगवान श्री राम की पावन जन्मभूमि अयोध्या नगरी में आज उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मंत्रिमंडल के साथ श्री रामलला के अलौकिक दर्शन कर देशवासियों की सुख समृद्धि और जगत कल्याण की कामना की है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंत्रिमंडल के साथ आज अयोध्या पहुंचे। यहां उन्होंने हनुमान गढ़ी और रामलला के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र टस्ट के के महासचिव चंपत राय भी मौजूद रहे। मंगलवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी के साथ कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, प्रेमचंद्र अग्रवाल, श्रीमती रेखा आर्य, डा. धन सिंह रावत, सुबोध उनियाल व राज्यसभा सांसद नरेश बंसल भी अयोध्या धाम पहुंचे। इस अवसर पर सभी नेताओं ने रामलला के अलौकिक दर्शन कर पूजा अर्चना की। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया पर अयोध्या की कई तस्वीरें भी साझा की है। सीएम धामी ने अयोध्या में नवनिर्मित मंदिर के गर्भगृह में श्री रामलला के दर्शन किये। उन्होंने रामलला के दिव्य मूर्ति के समक्ष दंडवत होकर प्रणाम किया और प्रभु का आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने अपने संदेश में लिखा है कि सियावर रामचंद्र की जय! शताब्दियों के लंबे संघर्ष व बलिदानों के बाद 22 जनवरी को हुई प्रभु श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के पश्चात आज रघुकुलनंदन के दर्शन कर उल्लसित, प्रफुल्लित व हर्षित हूं। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में भव्य श्रीराम मंदिर का मूर्त स्वरुप आज हम सभी के समक्ष है। निश्चित तौर पर श्रीराम मंदिर के रुप में सनातन संस्कृति का नूतन स्वर्णिम अध्याय स्थापित हुआ है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.