जमीयत उलमा ए हिन्द ने दंगे के पांच मृतकों के परिजनों को दिये दो-दो लाख राहत राशि के चेक

0

जमीयत उलमा ए हिन्द ने घायलों को भी दी आर्थिक सहायता
हल्द्वानी(उद संवाददाता)। जमीयत उलमा ए हिन्द ने बनभूलपुरा दंगे के पांच मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख राहत राशि के चेक प्रदान किए हैं। साथ ही घायलों को भी आर्थिक मदद दी गई है। बता दें कि बीती आठ फरवरी को वनभूलपुरा के मलिक का बगीचा क्षेत्र में नजूल भूमि पर बने मदरसा और धार्मिक स्थल के अतिक्रमण हटाने के दौरान हिंसा फैल गई थी। जिसमें छह लोगों की मौत समेत सैकड़ों पुलिस-मीडिया कर्मी और क्षेत्रवासी घायल हो गए थे। क्षेत्र में फैली हिंसा को देखते हुए डीएम ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए तत्काल पूरे हल्द्वानी नगर क्षेत्र में कर्फ्यू लगाने का आदेश जारी किया था। बीती 10 फरवरी को क्षेत्र की कानून व्यवस्था में सुधार को देखते हुए डीएम ने सिर्फ वनभूलपुरा थाना क्षेत्र तक कर्फ्यू को सीमित कर दिया था। यह कर्फ्यू मंगलवार से समाप्त हो गया है। इधर जमीयत उलमा ए हिन्द के अध्यक्ष हजरत मौलाना सैयद अरशद मदनी के नेतृत्व में घटना के पांच मृतकों को दो-दो लाख के चेक प्रदान किए हैं। जबकि एक मृतक के परिजनों को बाद में आर्थिक राशि का चेक प्रदान करने की बात कही गई। वहीं 13 घायलों को 20 से 25 हजार तक के आर्थिक मदद के चेक दिए गए। वहीं 300 दिहाड़ी मजदूरों को 15 दिन की राशन किट प्रदान की गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.