चुनावी खर्च पर निगरानी के लिए दिया प्रशिक्षण,शतप्रतिशत मतदान की शपथ भी दिलाई
रूद्रपुर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के मध्यनजर विकास भवन सभागार में व्यय निगरानी तंत्र की टीमंे एफएसटी, एसएसटी, वीएसटी, वीवीएसटी, एलएमटी, एमसीएमसी व लेखा टीमों को मास्टर ट्रेनर द्वारा दो पालियो में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में शतप्रतिशत मतदान की शपथ भी दिलाई गयी। प्रशिक्षण में सम्बोधित करते हुये अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार जोशी ने कहा कि निर्वाचन अनाधिकृत व्यय को प्रभावी ढ़ंग से रोकने हेतु व निर्वाचन नियमो को उल्लंघन करने पर नियमानुसार त्वरित उचित कार्यवाही करना व्यय निगरानी तंत्र का दायित्व है ताकि निर्वाचन को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण पारदर्शिता से सम्पन्न कराया जा सकें। उन्होने कहा कि सभी टीम सदस्य प्रशिक्षण को गम्भीरता से ले तथा किसी भी प्रकार की शंका हो तो उसका सामाधान निर्वाचन पूर्व प्रशिक्षणों में अवश्य कर ले ताकि निर्वाचन के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या अथवा कठनाई का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि सभी टीमें समन्वय बनाते हुये टीम भावना से दायित्वो का निर्वहन करेगें। निर्वाचन के दौरान किसी भी प्रकार की जांच आदि कार्याे की वीडियोग्राफी अवश्य की जाये। उन्होने कहा कि निर्वाचन की घोषणा होते ही उड़न दस्ता सक्रिय हो जाते है तथा सभी प्रकार की शिकायतों का तत्काल निराकरण उड़न दस्ते द्वारा किया जायेगा कार्याे की वीडियोग्राफी अनिवार्य रूप की जाये साथ ही सभी टीमे कार्याे की प्रतिदिन रिपोर्ट ससमय भेजना भी सुनिश्चित करेंगे ताकि प्रत्याशियों का व्यय लेखा-जोखा रखा जा सकें। नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय तंत्र मुख्य कोषाधिकारी डॉ0 पंकज कुमार शुक्ल ने कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन प्रक्रिया प्रारम्भ होने वाली है इस लिये सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारिया कर ले जो भी दायित्व शौपे गये है उनका ससमय निर्वाहन करना सुनिश्चित करेगें। उन्होने कहा कि निर्वाचन आयोग का प्रयास होता है कि सभी प्रत्याशियों को समान अवसर मिले इस लिये निर्धारित व्यय के अनुसार निर्वाचन सम्पन्न हो किसी प्रकार प्रलोभन व अनुचित धन का प्रयोग न हो इसके लिये व्यय तंत्र की सभी टीमे सक्रियता से आयोग के निर्देशानुसार कार्याे का संचालन करेगें। उन्होने कहा कि जनपद में 9 विधानसभा वार टीमो का गठन किया गया है सभी आपस में समन्वय स्थापित करते हुये कार्याे का सम्पादन करेगें। उन्होने कहा निर्वाचन के दौरान सभी टीमे अपना व्यवहार सौहार्दपूर्ण व शालीन रखेगें ताकि कार्याे में किसी की समस्याओं व बाधाओं का सामना न करना पड़े। उन्होने कहा कि कैश व सामाग्री की सीजर कार्यर्वाही नियमानुसार करेगें तथा सभी प्रपत्रो को सावधान से भरेगें व सभी कार्याे की वीडियोग्राफी अवश्य करायेगें। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर जुबक मोहन सक्सेना, अपर मुख्य अधिकारी तेज सिंह, सहायक नोडल अधिकारी व्यय अनिल चौहान, सहायक लेखाधिकारी राजीव वर्मा, कमलेश संग्रोला आदि उपस्थित थे।