हिंसाग्रस्त वनभूलपुरा में दिन का कर्फ्यू हटाया
मलिक का बगीचा के आसपास 100 मीटर की परिधि में कर्फ्यू जारी
हल्द्वानी(उद संवाददाता)। जिला प्रशासन ने बनभूलपुरा क्षेत्र से दिन का कर्फ्यू हटा लिया है, जबकि रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा। जिला मजिस्ट्रेट वंदना सिंह ने आदेश जारी करते हुए कहा कि हालात में सुधार के बाद बनभूलपुरा क्षेत्र के हालात काफी सुधर चुके हैं, जिसको देखते हुए शनिवार से दिन का कर्फ्यू हटा दिया गया है जबकि रात्रि कर्फ्यू जारी रहगा। डीएम के आदेश के बाद आज शनिवार को दिन में दुकानें खुली रहीं।बनभूलपुरा क्षेत्र के गौजाजाली, शनि बाजार के उत्तरी क्षेत्र, रेलवे बाजार रोड से पश्चिम दिशा का पूरा क्षेत्र, गोलच्छा कंपाउंड स्थित एफसीआई क्षेत्र में सुबह से चहल पहल नजर आई। बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में प्रातः 6 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई है। इस दौरान क्षेत्र रहने वाले लोग क्षेत्र में कहीं भी आ-जा सकते हैं। हिंसाग्रस्त वनभूलपुरा क्षेत्र में धीरे-धीरे रौनक लौटने लगी है। क्षेत्र में दिन का कर्फ्यू हटा दिए जाने के बाद अब आम जनजीवन पटर लौट रहा है। वहीं, हिंसा के बाद पुलिस के खौफ से शहर छोड़ कर गए लोग भी अब वापस लौटने शुरू हो गए हैं। बता दें कि हिंसा के बाद कई परिवार यहां से चले गए थे। अब कर्फ्यू में ढील के बाद क्षेत्र में दुकानें भी खुल गई और क्षेत्र में चहल पहल भी बढ़ गई है। उम्मीद है जल्द ही यहां के लोगों को प्रशासन द्वारा राहत दे दी जाएगी। हालाकि बनभूलपुरा क्षेत्र के मलिक का बगीचा के आसपास 100 मीटर की परिधि में कर्फ्यू जारी रखा गया है वहां किसी को भी आने-जाने की अनुमति नहीं है। दिन का कर्फ्यू खुलने के साथ ही प्रशासन की ओर से रोजाना की तरह सब्जी, राशन आदि भी बांटा जा रहा है। साथ ही लोगों से भी मुलाकात कर उनकी परेशानियों को सुना जा रहा है। कर्फ्यू हटने से लोगों ने राहत की सांस ली है। वहीं सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र का निरीक्षण किया गया और लोगों की परेशानी सुनी गई। साथ ही जरूरतमंद लोगों को सब्जी, फल अन्य जरूरी सामान का वितरण किया गया। सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने कहा कि कर्फ्यू प्रभावित क्षेत्र में स्थित अब सामान्य हो रही है। प्रशासन की ओर से भी लोगों को हर संभव मदद के साथ ही जरूरी सेवाएं मुहैया कराई जा रही हैं। लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए सभी जरूरी सेवाओं को सुचारू किया गया है। लोगों के स्वास्थ्य को देखते हुए स्वास्थ्य केंद्र में दवाओं की भरपूर व्यवस्था करने के साथ ही चिकित्सकों की टीम तैनात की गई है जहां पर रोजाना ही लोगों की जांच और उन्हें दवाएं दी जा रही हैं। वनभूलपुरा में प्रशासन ने दिन का कर्फ्यू तो हटा दिया है लेकिन एटीएम नहीं खुलने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को पैसों के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है लेकिन पाबंदी की वजह से उन्हे मायूस होना पड़ रहा है। अब दिन का कर्फ्यू हटा दिया गया है। उम्मीद है जल्द ही क्षेत्र में एटीएम की व्यवस्था भी सुचारू हो जाएगी।