भारत बंद के समर्थन में किसानों का प्रदर्शन
रूद्रपुर (उद संवाददाता)। संयुक्त किसान मोर्चा, सीटीयू एवं अन्य जन संगठनों की देश व्यापी हड़ताल एवं ग्रामीण बंद के तहत किसानों नें बगवाड़ा मण्डी में प्रदर्शन कर धरना दिया और अपनी मांगों को लेकर प्रशासन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ज्ञापन प्रेषित कियां । धरना प्रदर्शन के दोरान किसान नेताओं ने किसानों एवं किसान नेताओं पर हरियाणा सरकार और मध्य प्रदेश सरकार द्वारा की जा रही दमनात्मक कार्यवाही पर रोष व्यक्त किया और दमनात्मक कार्यवाही में शामिल अधिकारियों के निलंबन की मांग की। किसान नेताओं ने कहा कि किसानों मजदूरों पर होने वाले अत्याचार को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इसके खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा। किसानों ने केन्द्र सरकार से सभी फसलों की एमएसपी खरीद की गांटी का कानून बनने, किसानों की सम्पूर्ण कर्ज मुक्ति, श्रमिकों के लिए 26 हजार रूपये प्रतिमाह न्यूनतम वेतन लागू करने, श्रमिकों पर लादे गये चार श्रम कानून संहितों को निरस्त करने, रोजगार की गारंटी का मौलिक अधिकार, पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने, रेलवे, रक्षा, बिजली सहित सार्वजनिक उपक्रमों का निजीकरण बंद करने, नौकरियों का संविदाकरण बंद करने, प्रति व्यक्ति प्रति वर्ष 200 दिन का काम और 600 रूपये प्रति देनिक मजदूरी के साथ मनरेगा को मजबूत करने, प्रत्येक किसान परिवार को दस हजार रूपये मासिक पेंशन देने, औपचारिक और अनौपचारिक अर्थव्यवस्था में सभी के लिए पेंशन और सामाजिक सुरक्षा लागू करने, भारतीय न्याय संहिता की धारा 104 को खत्म करने, एलएआरआर अधिनियम 2013 ;भूमि अधिग्रहण, पुनर्वास और पुनर्स्थापन में उचित मुआवजा और पारदर्शिता का अधिकार अधिनियम 2013द्ध को लागू करने, बिजली संशोधन विधेयक 2022 को वापस लेने, अजय मिश्रा टेनी को बर्खात कर मुकदमा दर्ज करने, केरल की तरह 13 सब्जियों की एमएसपी पर खरीद का कानून बनाने, ग्रामीण क्षेत्रों में राष्ट्रीयकृत बैकों के माध्यम से होमलोन की सुविधा उपलब्ध कराने, कृषि यंत्रों पर लगने वाले जीएसटी को खत्म करने की पुरजोर मांग की। धरना प्रदर्शन में किसान नेता तजेन्दर सिंह विर्क, गुरवीर सिंह विर्क, हरजीत सिंह, गगनदीप सिंह, हरपाल सिंह चीमा, जोबल सिंह चीमा, सर्वदयाल सिंह, जसवीर सिंह, जरनैल सिंह, गुरचरण सिंह, हरविंदर सिंह विर्क, दलेर सिंह, गुरजीत सिंह, बसंत सिंह, जसपाल सिंह, गुरजीत सिंह, बलदेव सिंह, सतनाम सिंह, बलविंदर सिंह, आकाश सिंह,गुरनाम सिंह धारीवाल, श्रवण सिंह भट्टी, रणजीत सिंह, सतनाम सिंह, प्रगट सिंह, गुरदीप सिंह, हीरा सिंह, अमृतपाल सिंह, गुरजीत सिंह, कुलदीप सिंह आदि शामिल थे।