हल्द्वानी में एक हफ्ते बाद कर्फ्यू में दो घंटे की ढील : बनभूलपुरा क्षेत्र के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात, कई लोगों की शादियां कैंसिल

0

हल्द्वानी( उद संवाददाता)। कर्फ्यूग्रस्त बनभूलपुरा में आज प्रशासन द्वारा एक सप्ताह बाद कर्फ्यू में दो घंटे की ढील दिये जाने से लोगों को राहत काफी राहत मिली। प्रशासन द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था को देखते हुए लोगों को आवश्यक चीजों की खरीददारी के लिए आज प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक दो घंटे की ढील दी गई थी। इन दो घंटों के दौरान बनभूलपुरा के लोगों ने एक हफ्रते के बाद अपने घरों से निकलकर जरूरत की चीजों की खरीददारी की साथ ही खुद को भी लम्बे इंतजार के बार बंधन मुक्त पाया। इस दौरान सम्पूर्ण बनभूलपुरा क्षेत्र में काफी रौनक लगी रही। कर्फ्यू में दो घंटे ढील देने दौरान जगह जगह तैनात सुरक्षा कर्मी भी पूरी तरह से मुस्तैद रहे। उनकी हर व्यक्ति पर पैनी दृष्टि बनी रही। खरीददारी करने वालों में पुरूषों से ज्यादा महिलाओं की संख्या ज्यादा थी। बनभूलपुरा क्षेत्र से कफ्रर्यू में छूट से शहर का अधिकांश बाजार भी खुला रहा। बनभूलपुरा क्षेत्र के जिन व्यापारियों की दुकानें जो पिछले एक हफ्रते से बंद थीं वह भी आज खुली दिखाई दीं। इन दो घंटों में शहर में शांति का माहौल बना रहा। जिसे देखते हुए संभावना व्यक्त की जा रही है कि प्रशासन कल से कफ्रर्यू में ढील का समय और बढ़ा सकता है। वहीं छह दिन बाद प्रशासन एक लाख की आबादी को राहत देने जा रहा है। बृहस्पतिवार से कफ्रर्यू में ढील भी अलग-अलग क्षेत्रों में दो घंटे से सात घंटे के लिए दी जाएगी। इस दौरान बाहरी आवाजाही पूर्ण रूप से बंद रहेगी। दुकानें खुलेंगी। प्रशासन दुकानों तक जरूरी सामान पहुंचाएगा लेकिन इंटरनेट पूर्ण रूप से बंद रहेगा।डीएम ने जो आदेश दिया है उसके अनुसार मंडी गेट शनिबाजार रोड से पश्चिम दिशा का क्षेत्र, रेलवे बाजार रोड से पश्चिम दिशा का पूरा क्षेत्र, गोलच्छा कंपाउंड स्थित एफसीआई क्षेत्र में सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक छूट रहेगी। शेष कफ्रर्यू वाले क्षेत्र में सुबह नौ बजे से 11 बजे तक छूट रहेगी। बाहरी आवाजाही बंद रहेगी। पुलिस तैनात रहेगी। दुकानें खुलेंगी। इस क्षेत्र रहने वाले लोग क्षेत्र में कहीं भी जा सकते हैं। शहर के बनभूलपुरा क्षेत्र में आठ फरवरी को हुई हिंसा के सात दिन भी कफ्रर्यू जारी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के बाद मंगलवार को क्षेत्र में अतिक्रमण हटाकर पुलिस चौकी स्थापित किया गया है। हिंसा में घायल महिला पुलिसकर्मियों ने इसका उद्घाटन किया था। क्षेत्र के चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस बल तैनात है। इसके साथ ही हिंसा में शामिल उपद्रवियों की तलाश जारी है। बता दें नैनीताल पुलिस अभी तक हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक तक नहीं पहुंच पायी है। मुख्य आरोपी की तलाश में पुलिस पडोसी राज्य में भी दबिश दे रही है। पुलिस अभी तक उपद्रव मचाने वाले 36 दंगाइयों को गिरफ्रतार कर चुकी है। बीते मंगलवार को पुलिस ने आरोपियों से 41 लाइसेंसी हथियार भी जब्त किए थे। क्षेत्र में दंगे के बाद से सन्नाटा पसरा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दर्जनों लोग वहां से पलायन कर चुके हैं। बनभूलपुरा में हिंसा का असर शादियों पर देखने को मिल रहा है। करीब 20 शादियां टल गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक क्षेत्र में सात से 20 फरवरी के बीच 15 से 20 शादियां होनी थी। कर्फ्यू के कारण फिलहाल शादियां कैंसिल कर तारीख आगे बढ़ा ली है। बनभूलपुरा क्षेत्र में पथराव और आगजनी के कारण फूल कारोबार भी प्रभावित हुआ है। दुकानें बंद होने के कारण वैलेंटाइन वीक और शादी समारोह के लिए मंगाए गए फूल खराब हो गए हैं। इसके साथ ही जयमाला के ऑर्डर भी कैंसिल हो गए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.