कतर से रिहा होकर लौटे कैप्टन सौरभ वशिष्ठ से मिले सीएम धामी
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कतर से रिहाई के बाद दून में अपने घर पहुंचे कैप्टन सौरभ वशिष्ठ और उनके परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कैप्टन सौरभ वशिष्ठ को सम्मानित कर शुभकामनाएं दीं। बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व नौसैनिक सौरभ वशिष्ठ से उनके टर्नर रोड स्थित आवास पर मिलने पहुंचे। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सौरभ वशिष्ठ की रिहाई विश्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कद और भारत की बढ़ती ताकत की पहचान है। कहा, उनकी रिहाई मोदी है तो मुमकिन है का स्पष्ट उदाहरण है। सौरभ काफी समय के बाद मुश्किलों का सामना कर वापस घर लौटे हैं, उनके परिवार के लिए यह अवसर दीपावली जैसा है। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशवासियों एवं विदेशों में रह रहे प्रवासी सभी भारतीयों को परिवारीजन कहते हैं और सभी का परिवार के मुखिया की तरह ध्यान रखते हैं। यह मौत की सजा का सामना कर रहे कतर से सौरभ वशिष्ठ की सकुशल वापसी का सबसे बड़ा उदाहरण भी है। उनके परिवार के साथ ही उन्हें भी विश्वास था कि कतर में फंसे सभी आठ लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जरूर वापस लाएंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जिस दिन कतर की सरकार ने पूर्व नौसैनिकों को मौत की सजा सुनाई थी, यह फैसला सौरभ के परिवार के साथ ही सभी लोगों के लिए कष्टकारी तो था ही, लेकिन सभी को विश्वास था कि पीएम मोदी सभी को सकुशल निकालेंगे और आज उसी विश्वास से कैप्टन सौरभ वशिष्ठ सहित आठ नौसैनिकों की रिहाई हुई है।