बागेश्वर में केमू बस का ब्रेक फेल,कई लोगों के वाहन और दुकान हुई क्षतिग्रस्त
बागेश्वर(उद संवाददाता)। पहाड़ में विभिन्न रूटों पर केमू बसों द्वारा यात्रियों को परिवहन सुविधा दी जाती है।बुधवार की सुबह एक केएमओयू की बस बस स्टेशन से हल्द्वानी के लिए सवारी भरने के लिए आ रही थी, तभी कोतवाली गेट के समीप बस चालक ने अचानक बस रोकने के लिए ब्रेक लगाना चाहा, पर ब्रेक दबाने पर ब्रेक नही लगे, जिसके बाद बस को चालक द्वारा जैसे तैसे नियंत्रित करने का प्रयास किया गया, पर बस अनियंत्रित हो गई।बस चालक ने पहले सुजबूझ से बस को सड़क किनारे टकराकर रोकना चाहा पर बस नही रुकी,वही बस चालक ने तत्काल तेज हार्न और ब्रेक फेल होने और आसपास के लोगों से सुरक्षित रहने सावधानी बरतने की अपील भी करने लगा।काफी कोशिस के बाद बस पांच दोपहिया, एक आल्टो, पिकअप समेत सात वाहनको टक्कर मारकर पास में ईश्वरपांडे की दुकान की दीवार से टकरा गई।वही बस की टक्कर से पिकअप चालक घटना में घायल हो गया । घटना के बाद वहां अफरातफरी मच गई।उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। वही मकान और दुकानों को भी लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।वही गनीमत रही कि उस समय सड़क में कम भीड़ थी, यदि अन्य दिनों की तरह सड़क पर आवाजाही और जाम लगता तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था। यूके04,पीए-1189 गरुड़ टैक्सी स्टैंड से केएमओयू स्टेशन की तरफ आ रही थी। कोतवाली के समीप ढलान पर चालक बस से संतुलन खो बैठा। बस तेजी से सड़क किनारे खड़े वाहनों से टकराते हुए दलीप खेतवाल के मकान की छत को तोड़ते हुए ईश्वर पांडे की दुकान में घुस गई। दुकान और आवासीय मकान को लाखों रुपये का नुकसान बताया जा रहा है। इसके अलावा पिकप संख्या यूके-02, सीए-0991 को क्षतिग्रस्त कर दिया। वाहन चालक चंदन सिंह ने सूझबूझ का परिचय दिया। वह ड्राइविंग सीट छोड़ कर दूसरी चले गए। बावजूद उनके सिर पर गंभीर आई है। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। इसके अलावा हुकुम सिंह की स्कूटी यूके-02,-9345, अल्मोड़ा निवासी शहजाद अली की बाइक यूके-04, एच-5190, जगदीश प्रसाद की स्कूटी यूके-02ए, 6588, विनोद की बाइक यूके-02, 4258, दलीप खेतवाल की स्कूटी केए-51- ईवाई-5595, तारा देवी की आल्टो यूके02-टीए-2582 को क्षतिग्रस्त कर दिया। जबकि हेमंत परिहार की चाय की भट्ट, परिहार गेस्ट हाउस का डोर स्लाइडर, ईश्वर पांडे की दुकान, काउंटर, वारदाना आदि तहस-नहस कर दिया।