बड़ी खबर : 10 हज़ार की रिश्वत लेते प्रधानाचार्य और सहायक शिक्षक को स्कूल से किया गिरफ्तार

0

रूद्रपुर। उत्तराखंड भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार ताबड़तोड़ एक्शन लिया जा रहा है। वहीं विजिलेंस की टीमों ने कई घूसखोर अधिकारियों व कर्मचारियों को रंगे हाथ पकड़कर जेल भेज चुकी है वहीं अब भ्रष्ट प्रधानाचार्य और शिक्षक पर विजिलेंस ने अपना शिकंजा कसा है। बताया जा रहा है कि उधमसिंह नगर जिले से विजिलेंस की टीम ने 10 हज़ार की रिश्वत लेते हुए प्रधानाचार्य और सहायक शिक्षक को गिरफ्तार किया है। विजिलेंस की इस कार्रवाई के बाद से जिले में हड़कंप मचा हुआ है। विजिलेंस की हल्द्वानी टीम ने ये कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार अनिल सिंह मनराल डिप्टी एसपी विजिलेंस कुमाऊं ने बताया कि शिकायतकर्ता ने सीआरसी काशीपुर ब्लॉक जो राजकीय प्राईमरी पाठशाला बामखेडा काशीपुर में स्थित है। वहां पर प्रधानाध्यापक दिनेश शर्मा और सहायक अध्यापक अंकुर प्रताप काशीपुर ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले प्राइवेट स्कूलो में चेकिंग के दौरान उनके स्कूल में मेंटेन की जाने वाले रजिस्टरों में पकड़ी गई कमियों को उच्च स्तर पर ना भेजने के एवज में 10 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की जा रही थी। शिकायतकर्ता भ्रष्ट कर्मचारी के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही चाहता था।प्रथम दृष्टया शिकायत सही पाए जाने के बाद एसपी विजिलेंस ने तत्काल ट्रैप टीम का गठन किया। जिसके बाद विजिलेंस की टीम ने गुरुवार को प्रधानाध्यापक दिनेश शर्मा को शिकायतकर्ता से 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा। इसके अलावा सहायक अध्यापक अंकुर प्रताप को रिश्वत की मांग करने के साक्ष्य होंने के आधार पर स्कूल से ही गिरफ्तार किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.