बनभूलपुरा में छह दिन बाद आज से खुलेंगी दुकानें,कर्फ्यू में दो घंटे की छूट

0

हाईकोर्ट ने सुनवाई के बाद सरकार को चार सप्ताह के भीतर जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए
हल्द्वानी (उद संवाददाता) । उत्तराखंड हाईकोर्ट ने हल्द्वानी स्थित मलिक और नजाकत अली के बगीचे मामले में सुनवाई के बाद सरकार को चार सप्ताह के भीतर जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए हैं। छह दिन बाद प्रशासन एक लाख की आबादी को राहत देने जा रहा है। बृहस्पतिवार से कर्फ्यू में ढील दी जाएगी। अलग.अलग क्षेत्रों में दो घंटे से सात घंटे के लिए ढील भी दी जाएगी। इस दौरान बाहरी आवाजाही पूर्ण रूप से बंद रहेगी। प्रशासन दुकानों तक जरूरी सामान पहुंचाएगा लेकिन इंटरनेट पूर्ण रूप से बंद रहेगा। डीएम ने जो आदेश दिया है उसके अनुसार मंडी गेट शनिबाजार रोड से पश्चिम दिशा का क्षेत्रए रेलवे बाजार रोड से पश्चिम दिशा का पूरा क्षेत्र गोलच्छा कंपाउंड स्थित एफसीआई क्षेत्र में सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक छूट रहेगी। शेष कर्फ्यू वाले क्षेत्र में सुबह नौ बजे से 11 बजे तक छूट रहेगी। बाहरी आवाजाही बंद रहेगी। पुलिस तैनात रहेगी। दुकानें खुलेंगी। इस क्षेत्र रहने वाले लोग क्षेत्र में कहीं भी जा सकते हैं। उत्तराखंड हाईकोर्ट ने हल्द्वानी स्थित मलिक और नजाकत अली के बगीचे मामले में सुनवाई के बाद सरकार को चार सप्ताह के भीतर जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए हैं। मामले में मलिक का बगीचा के याचिकाकर्ता की ओर से सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता सलमान खुर्शीद ने ऑनलाइन बहस की। न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी की एकलपीठ के समक्ष मामले की सुनवाई हुई। कोर्ट में बहस के दौरान सरकार की ओर से से कहा कि विवादित भूमि को नजूल भूमि थी, जो दस वर्षों की लीज पर कृषि कार्यों के लिए दी गई थी लेकिन लीज खत्म होने के बाद उसका नवीनीकरण नहीं हुआ। ये भी बताया गया कि नियम के अनुसार अगर दिए गए कारण के अलावा भूमि को दूसरे कार्यों के लिए इस्तेमाल किया जाता है तो लीज स्वतः निरस्त मानी जाती है। याचिकाकर्ता साफिया मालिक के अधिवक्ता सलमान खुर्शीद ने बहस करते हुए कहा की उन्हें उस भूमि से न हटाया जाए और उनके निर्माण का ध्वस्तीकरण एक नियमित कानूनी प्रक्रिया के बाद ही किया जाए। सलमान खुर्शीद ने न्यायालय में कहा कि उन्हें नोटिस जारी करने के चार दिनों के भीतर ध्वस्त कर दिया गया जबकि ये कार्यवाही 15 दिनों के बाद की जाती है।
कर्फ्यू के कारण शादियां कैंसिल
बनभूलपुरा में हिंसा का असर शादियों पर देखने को मिल रहा है। करीब 20 शादियां टल गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक क्षेत्र में सात से 20 फरवरी के बीच 15 से 20 शादियां होनी थी। कर्फ्यू के कारण फिलहाल शादियां कैंसिल कर तारीख आगे बढ़ा ली है। बनभूलपुरा क्षेत्र में पथराव और आगजनी के कारण फूल कारोबार भी प्रभावित हुआ है। दुकानें बंद होने के कारण वैलेंटाइन वीक और शादी समारोह के लिए मंगाए गए फूल खराब हो गए हैं। इसके साथ ही जयमाला के ऑर्डर भी कैंसिल हो गए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.