उपद्रवियों ने हाथ जोड़कर मांगी माफी: हिंसा में गोली लगने से घायल एक और व्यक्ति की मौत

0

डीजीपी अभिनव कुमार ने की अपील: निर्दोष लोगों पर पुलिस नहीं करेगी कोई कार्रवाई
हल्द्वानी। हल्द्वानी हिंसा के छठे दिन बाद भी बनभूलपुरा क्षेत्र में कर्फ्यू जारी है। अभी तक हल्द्वानी पुलिस हिंसा भड़काने के आरोप में 25 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर चुकी है। जबकि हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक की तलाश अभी जारी है। वहीं दंगे में गिरफ्तार हुए आरोपियों ने पुलिस से माफी मांगी है। दंगे में गिरफ्तार हुए आरोपियों ने पुलिस से माफी है। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गिरफ्तार हुए आरोपियों ने कहा कि हमसे गलती हो गई की हमने पुलिस पर पथराव किया और सरकार की संपत्ति को आग के हवाले किया। आगे से हम इस तरह की गलती नहीं करेंगे।
हल्द्वानी हिंसा में घायल हुए एक और व्यक्ति की मंगलवार को मौत हो गई। जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है। बता दें कि आठ फरवरी को हल्द्वानी हिंसा में प्रशासन ने उपद्रवियों के पैर में गोली मारने के आदेश जारी किए थे। लेकिन इस उपद्रव में गोली लगने से पांच लोगों की मौत हो गई थी। मिली जानकारी के मुताबिक आठ फरवरी को बनभूलपुरा में हुए उपद्रव में बनभूलपुरा निवासी अलबसर, इशरार और शहनवाज को गोली लगी थी। जिसके बाद इन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। तीनों की ही हालत बेहद ही गंभीर बताई जा रही थी। इशरार के सिर में गोली आर-पार हो गई थी। मंगलवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है।
बता दें हल्द्वानी हिंसा पर उत्तराखंड के डीजीपी अभिनव कुमार ने कहा कि इस घटना को सांप्रदायिक रंग नहीं देना चाहिए। जिस तरह से पुलिस और प्रशासन की टीम पर हमला किया गया। हम इस घटना को बहुत गंभीरता से ले रहे हैं। हमने तीन मामले दर्ज किए हैं। निर्दोष लोगों पर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.