दंगाईयों पर जमकर बरसे धामी: उत्तराखंड में दंगाइयों के लिए नहीं कोई स्थान,जिस जगह से अतिक्रमण हटाया वहीं बनाया जायेगा पुलिस का हाईटेक थाना

0

हरिद्वार में भी भव्य रोड शो में दिखी सीएम धामी की धूम
हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देवपुरा चौक से रोड शो किया। ढोल नगाड़ों की थाप पर भव्य रोड शो किया गया। सीएम के साथ गाड़ी में राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी, सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, नगर विधायक मदन कौशिक, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा आदि मौजूद रहे। रोड शो में ढोल नगाड़ों की थाप पर कार्यकर्ता झूमते हुए चल चले। वहीं भारी संख्या में महिला शक्ति कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची। नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम में पहुंचे सीएम धामी ने हल्द्वानी में हुए उपद्रव को लेकर कहा कि इस घटना की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। उपद्रवियों को लगातार चिन्हित कर गिरफ्तार किया जा रहा है। पुलिस और कानून अपने तरीके से कार्य कर रहे हैं। सीएम ने अपने संबोधन के दौरान दंगाईयों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि  जिस जगह पर अराजक तत्वों ने उत्पात किया है। उसे खाली कर लिया गया है। इस स्थान पर थाना का निर्माण होगा। एक बेहतर थाना स्थापित करने के साथ ही अराजक तत्वों पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी । उन्होंने कहा कि उपद्रवियों और दंगाइयों के लिए हमारी सरकार का यह स्पष्ट संदेश है कि देवभूमि की शांति से खिलवाड़ करने वाले किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा, ऐसे उपद्रियों के लिए उत्तराखंड में कोई स्थान नहीं है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज हरिद्वार में आयोजित नारी शक्ति महोत्सव में सम्मिलित होकर 1168 करोड़ से अधिक लागत की 158 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इसके उपरांत देवी स्वरूप कन्याओं का पूजन-अर्चन करते हुए समस्त प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि एवं राज्य की उन्नति हेतु प्रार्थना की। इस दौरान विभिन्न विभागीय एवं महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन किया। मातृशक्ति के साथ मिट्टी के बर्तन और उन पर कलाकृतियों का निर्माण किया। साथ ही मौन पालन की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर आधुनिक विधि से मधुमक्खी के छत्ते से शहद भी निकाला।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि  हमारी सरकार महिलाओं को कौशल सम्पन्न एवं आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से उन्हें विभिन्न प्रशिक्षण प्रदान कर रही है। प्रदेश की मातृशक्ति आज स्वरोजगार से जुड़कर राज्य की आर्थिकी में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। मातृशक्ति के उत्थान हेतु हमारी सरकार सतत क्रियाशील है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.