बड़ी खबर: केंद्र से चार और अर्धसैनिक बलों की कंपनी की मांग: इंटरनेट सुविधा बहाल : भड़काऊ पोस्ट, फोटो, वीडियो या कमेंट पोस्ट करने पर होगी कठोर कार्यवाही

0

हल्द्वानी। हल्द्वानी में हिंसा की घटना के बाद से बंद इंटरनेट सुविधा आज रविवार को बहाल कर दी गई है। उत्तराखंड पुलिस ने अपने एक्स पेज पर पोस्ट करते हुए लिखा ‘यदि कोई भी व्यक्ति सांप्रदायिक सौहार्द एवं कानून व्यवस्था को प्रभावित करने संबंधी भड़काऊ पोस्ट, फोटो, वीडियो या कमेंट सोशल मीडिया में प्रसारित करेगा उसके विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। हल्द्वानी में हिंसा के बाद कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए राज्य ने केंद्र से चार और अर्धसैनिक बलों की कंपनी की मांग की है। इस संबंध में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को शनिवार को पत्र लिखा है। बता दें कि हिंसा के बाद पीएसी बल तैनात किया गया था। इसके बाद केंद्रीय बलों की भी तीन कंपनी हल्द्वानी के हिंसाग्रस्त इलाकों में तैनात की गईं थी, लेकिन अब फिर से अतिरिक्त चार कंपनी की मांग की गई है। गौरतलब है कि हल्द्वानी में अवैध अतिक्रमण को तोड़ने पहंची टीम पर हमला और पथराव किया था जिससे वहां कार्यवाही अधूरी रह गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.