हल्द्वानी में हुई उपद्रव की घटना में पांच शव बरामद , 18 नामजद समेत पांच हजार दंगाईयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
घायलों का अस्पतालों में चल रहा उपचार,पुलिस नुकसान का आकलन कर रही
हल्द्वानी(उद संवाददाता) । गुरुवार को हल्द्वानी में हुई उपद्रव की घटना के संदर्भ में प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार घटना में कुल 05 लोगों की मृत्यु हुई है। इसके अलावा बेस चिकित्सालय में 07, कृष्णा चिकित्सालय में 03, सुशीला तिवारी चिकित्सालय में 03 तथा बृजलाल चिकित्सालय में 01 घायल का उपचार चल रहा है। हल्द्वानी के बनभूलपुरा हिंसा मामले में पुलिस ने एसओ मुखानी, सहायक नगर आयुक्त और एसओ बनभूलपुरा की तहरीर पर 18 नामजद समेत पांच हजार उपद्रवियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। घटनास्थल और आसपास के इलाके से पांच शव बरामद कर लिए गए हैं। हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुई घटना के संबंध में शासकीय आवास पर अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक कर वर्तमान स्थिति की समीक्षा की। पुलिस को अराजक तत्वों से सख़्ती से निपटने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं। आगजनी पथराव करने वाले एक-एक दंगाई की पहचान की जा रही है, सौहार्द और शांति बिगाड़ने वाले किसी भी उपद्रवी को बख्शा नहीं जायेगा। हल्द्वानी की सम्मानित जनता से अनुरोध है कि शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस-प्रशासन का सहयोग करें।इस दौरान उन्होंने उपद्रवियों पर एनएसए लगाने की बात कही। सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट ने बताया कि नगर निगम को करीब पांच करोड़ के नुकसान का अनुमान है। पुलिस नुकसान का आकलन कर रही है। एक अनुमान के मुताबिक एक करोड़ से ज्यादा का नुकसान पुलिस को हुआ है। इस बीच शहर में दूसरे शहरों से पुलिस फोर्स और पीएसी के जवानों की आमद बनी हुई है।
प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार घटना में कुल 05 लोगों की मृत्यु हुई है।
– फईम (26) मो. नासिर निवासी गांधीनगर
– शहनवाज (22) पुत्र शफीक अहमद निवासी आजाद नगर
– अनस (19) पुत्र नाहिद निवासी गफूरबस्ती
– जाहिद (45) पुत्र नूर मोहम्मद निवासी गफूरबस्ती
– प्रकाश कुमार (24) पुत्र श्यामदेव निवासी शहना गांव बाजपुर