जनपद में मस्जिदों के आस पास पुलिस तैनात: ड्रोन की मदद से घरों की छतों की तलाशी, खुफिया तंत्र को भी किया अलर्ट
रूद्रपुर(उद संवाददाता)। हल्द्वानी में हिंसा और कर्फ्यू के बाद जिले में भी पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। मुख्य स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के साथ ही खुफिया तंत्र को भी अलर्ट किया गया है। बता दें हल्द्वानी के बनभूलपुरा में मदरसा और नमाज स्थल तोड़े जाने को हुए बवाल के बाद रात से ही रूद्रपुर में भी पुलिस महकमा अलर्ट है। आज जुमे की नमाज में को देखते हुए जिले में जगह जगह फोर्स तैनात की गयी है खासकर मस्जिदों के आस पास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं। पुलिस के आला अधिकारी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए संवेदनशील स्थानों पर पुलिस तैनात की गयी है। मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में लगातार गश्त की जा रही है। शांति व्यवस्था के लिए एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल, आईपीएस अधिकारी सीओ निहारिका तोमर, कोतवाल धीरेन्द्र कुमार पुलिस फोर्स के साथ लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। जिला मुख्यालय पर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने पुलिस फोर्स के साथ कोतवाली के बगल में स्थित सीर गोटिया में पहुंचकर ड्रोन की मदद से घरों की छतों की तलाशी भी ली। अचानक चेकिंग के चलते पुलिस को देख मोहल्ले में हड़कंप मच गया। इस दौरान एक घर की छत पर मलवा पड़ा दिखाई देने पर एसएसपी ने मकान स्वामी को तत्काल बुलवाकर उसे मलवा छत से नीचे उतरवाने के निर्देश दिये। पुलिस ने संघन चैकिंग अभियान चलाकर लोगों को हिदायत भी दी। एसएसपी ने युवाओं से कहा कि मोबाईल पर गलत या भड़काऊ पोस्ट न डालें। अफवाह फैलाने वाले के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगीं । उधर यूपी बार्डर पर सख्ती से चेकिंग की गयी। पुलिस ने यूपी से आने वाले हर वाहन की तलाशी ली। इस दौरान एएसपी निहारिका तोमर, कोतवाल धाीरेन्द्र कुमार, एसएसआई कमाल हसन, एसएसआई केसी आर्या एस आई बसंती आर्य, समेत अन्य पुलिस अधिकारियों ने चेकिंग में जुटे रहे। बार्डर पर भी ड्रोन से निगरानी की गयी। एसएसपी मंजूनाथ टिसी ने बताया कि जुमे की नमाज को देखते हुए पूरे जनपद में मस्जिदों के आस पास पुलिस तैनात की गयी है। साथ ही मस्जिदों के मौलानाओं से भी संपर्क कर उनसे शांति व्यवस्था में सहयोग की अपील की गयी है। उनसे कहा गया है कि किसी तरह की भड़काऊ बयानबाजी ना करें। इसके अलावा ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है। एसएसपी ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील भी की है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर फैलाई जाने वाली भ्रामक सूचनाओं पर ध्यान न दें। उन्होंने बताया कि साईबर सेल व सोशल मीडिया मॉनटरिंग सेल द्वारा भी पोस्टो पर निगरानी रखी जा रही है। असामाजिक उन्माद भड़काने वालों के विरुद्ध सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि अपने अपने क्षेत्र में शांति बनाये रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।
रामनगर। हल्द्वानी में दंगे के बाद घटना को गंभीरता से लेते हुए रामनगर में भी प्रशासन अलर्ट हो गया है। शुक्रवार को धारा 144 लगाते हुए नगर में पुलिस का फ्लैग मार्च निकाला गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीएम राहुल शाह ने बताया कि हल्द्वानी में हुई घटना बेहद गंभीर है जिसको लेकर रामनगर में धारा 144 अग्रिम आदेशों तक लगा दी गई है। एसडीएम के द्वारा दिए गए आदेश के बाद नगर के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूल भी बंद कर दिए गए। एसडीएम ने बताया कि नगर में सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ एकत्रित करना तथा भड़काऊ भाषणबाजी व भ्रामक प्रचार प्रसार करना इस धारा का उल्लंघन होगा। उन्होंने कहा कि जो भी इसका उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि किसी भी असामाजिक तत्व द्वारा शहर का माहौल खराब करने की कोशिश की गई तो उसके खिलाफ की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने शहर की जनता से शांति व्यवस्था बनाए रखने के साथ ही भ्रामक प्रचार व झूठी अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की। उन्होंने कहा कि रामनगर में पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। फ्लैग मार्च में एसडीएम के साथ तहसीलदार कुलदीप पांडे, पुलिस क्षेत्राधिकार भूपेंद्र सिंह भंडारी, कोतवाल अरुण कुमार सैनी सहित कई लोग मौजूद रहे।