विधानसभा के गेट पर पुष्पवर्षा के साथ किया मुख्यमंत्री का स्वागत एवं अभिनंदन

0

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा से समान नागरिक संहिता कानून पारित होने के पश्चात विधानसभा के गेट पर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी का पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने आतिशबाजी कर अपनी खुशियों का इजहार भी किया। समान नागरिक संहिता विधेयक पारित होने के उपरांत भाजपा प्रदेश कार्यालय, देहरादून में स्वागत एवं अभिनंदन कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ। इस अवसर पर सम्मानित पदाधिकारियों एवं कर्मठ कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया। अमृतकाल के महानायक और नए भारत के शिल्पकार आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का सहृदय धन्यवाद, जिनके मार्गदर्शन में आज हम इस ऐतिहासिक कार्य को पूर्ण कर पाए। राज्य की जनता इस विधेयक के पारित होने से बेहद प्रसन्न है, चुनाव पूर्व किए गए वादे को पूर्ण करने पर देवतुल्य जनता का भाजपा सरकार के प्रति विश्वास और अधिक बढ़ा है, समस्त प्रदेशवासियों का इस अभूतपूर्व समर्थन हेतु हार्दिक आभार ! उत्तराखण्ड समान नागरिक संहिता विधेयक पारित करने वाला पहला राज्य बन गया है, जो हमारे लिए गौरवपूर्ण क्षण है। यह मात्र एक संयोग नहीं बल्कि एक सुनहरा अवसर है जब देवभूमि से निकली समानता और समरूपता की धारा
सम्पूर्ण देश का पथ प्रदर्शित करेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.