व्यापार मंडल चुनाव के प्रत्याशियों में उत्साह: वीडियोग्राफी के बीच मतगणना कर घोषित किए जाएंगे परिणाम
रूद्रपुर (उद संवाददाता)। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के रूद्रपुर इकाई के महामंत्री व कोषाध्यक्ष पद के लिए आज हुए मतदान में व्यापारियों में काफी उत्साह नजर आया। अध्यक्ष पद पर पूर्व अध्यक्ष संजय जुनेजा का निर्वाचन एक मात्र प्रत्याशी होने के कारण निर्विरोध तय हो चुका है। जबकि महामंत्री पद पर पूर्व महामंत्री हरीश अरोरा व मनोज छावड़ा के बीच सीधा मुकाबला हो रहा है वहीं कोषाध्यक्ष पद पर त्रिकोणीय मुकाबले में पवन गाबा पल्ली, बलविन्दर सिंह बल्लू व सन्दीप कुमार राव के मध्य दिलचस्प मुकाबला है। चुनाव कमेटी सुरमुख सिंह विर्क, राकेश डुडेजा, अशोक छावड़ा, बलविन्दर सिंह विर्क, हरीश जल्होत्रा, सुरेन्द्र सिंह रज्जी, देवी शंकर टिल्लू, किशन कनौडिया, अमित अरोरा बॉबी, अजय चड्ढ़ा, विनित जैन, विशाल भुड्डी, राजेश डाबर, जसपाल सिंह धमीजा, मनजीत सिंह मक्कड़ व कंवलजीत सिंह बठला की देख रेख में प्रातः 9 बजे से मतदान प्रारम्भ होने से पूर्व ही भारी संख्या में व्यापारी अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान केन्द्र जनता इंटर कालेज पहुंचकर निर्धारित पांच कक्षों के आगे लाईन में खड़े हो गये थे। वहींे मतदान केन्द्र के बाहर प्रत्याशियों के बूथों पर भी उनके समर्थकों की भारी भीड़ लग गई थी। पहले तीन घंटों में ही लगभग बीस प्रतिशत मतदान किया जा चुका था। वहीं कक्षों के समक्ष व्यापारी मतदाताओं की लाईन लगी हुई थी।
प्रचार के अंतिम दिन महामंत्राी और कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ देर रात तक व्यापारियों से वोट मांगते रहे। जनता इंटर कॉलेज में सुरक्षा के बीच सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा और उसके बाद मतगणना कर परिणाम घोषित किए जाएंगे। मतदान के लिए पांच कक्ष बनाए गए हैं जबकि मतगणना लाइब्रेरी हॉल में होगी। वीडियोग्रा फी के बीच होने वाली मतगणना में प्रत्याशी और उनके प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। पहले कोषाध्यक्ष और पिफर महामंत्राी पद के वोटों की गिनती होगी। चुनाव को लेकर पूरी तैयारी की गई हैं। व्यापार मंडल में महामंत्राी और कोषाध्यक्ष पद के लिए चुनाव हो रहे हैं। अध्यक्ष पद पर निवर्तमान अध्यक्ष संजय जुनेजा का एकमात्रा नामांकन होने से उनका निर्विरोध निर्वाचन तय है। नामांकन होने के बाद से सभी प्रत्याशी प्रचार में जोरशोर से जुटे हैं। मुख्य चुनाव अधिकारी सुरमुख सिंह विर्क ने बताया कि कुल 3102 वोटर अपने मताधिकार का चुनाव में इस्तेमाल करेंगे।