व्यासजी के तहखाने में श्रद्धालुओं ने किया पूजन : 30 साल बाद दीप जले, वीडियो और तस्वीरें सामने आई
ज्ञानवापी परिसर में कड़ी सुरक्षा के बीच खोला गया व्यासजी के तहखाने का गेट,बैरिकेडिंग हटाई
लखनऊ। ज्ञानवापी परिसर में व्यासजी के तहखाने में गुरुवार तड़के पूजन और आरती के बाद 12 बजे भी पूजा की गई। इसके बाद शाम चार बजे पूजा के लिए व्यासजी के तहखाने का गेट कड़ी सुरक्षा के बीच खोला गया। बताया जा रहा है कि आम लोग भी दर्शन- पूजन के लिए जा सकेंगे। कड़े प्रशासनिक सुरक्षा घेरे में गुरुवार तड़के से ही पूजन अर्चन शुरू हुई। पूजा का वीडियो और तस्वीरें सामने आई हैं। बता दें कि व्यासजी के तहखाने में जिला अदालत के आदेश के बाद बुधवार देर रात पूजा-अर्चना हुई। गुरुवार तड़के श्रंगार गौरीमें मंगला आरती भी हुई। ज्ञानवापी स्थित व्यासजी के तहखाना प्रकरण में अदालत के आदेश के बाद गुरुवार की सुबह से कमिश्नरेट की पुलिस हाई अलर्ट मोड में दिख रही है। आला अधिकारी फोर्स के साथ सड़कों पर पैदल गश्त कर रहे हैं।विश्वनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी ओम प्रकाश मिश्रा ने व्यासजी के तहखाने में पूजा कराई। पूजा-पाठ का अधिकार काशी विश्वनाथ ट्रस्ट को सौंपा गया है। तहखाने में 30 साल बाद दीप जले। कोर्ट का आदेश आने के बाद रात में ही तहखाने से बैरिकेडिंग हटा दी गई हैं। ज्ञानवापी स्थित व्यासजी के तहखाने में श्रद्धालु बाहर से दर्शन-पूजन करते रहे। इस दौरान श्रद्धालुओं की खुशी देखने लायक रही। सभी खुशी से झूम रहे थे। ज्ञानवापी परिसर में स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती भी पहुंचे। उन्होंने व्यासजी के तहखाने में पूजा को लेकर खुशी जाहिर किया।