Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
हल्द्वानी। रामपुर रोड स्थित रिहायशी क्षेत्र में पेंट फैक्ट्री संचालित होने पर आयुक्त द्वारा सायं स्थलीय निरीक्षण किया गया। जनसुनवाई में मानपुर उत्तर रामबाग सोसाईटी रामपुर रोड निवासियों द्वारा बताया कि उनकी रिहायशी कालोनी में अवैध कामर्शिलय पेंट फैक्ट्री संचालित हो रही है फैक्ट्री को एनजीटी द्वारा रोक लगाई गई। फैक्ट्री का कैमिकल वाटर ग्राउन्ड में जाता है जिससे ग्राउन्ड का जलस्तर भी प्रदूषित हो गया है। जिसके फैक्ट्री के प्रदूषण के कारण आम लोगों को परेशानियों से सामना करना पड रहा है। जिस पर आयुक्त ने सिटी मजिस्ट्रेट एवं प्रदूषण विभाग को जांच कर अवैध फैक्ट्री को बन्द करने के निर्देश दिये साथ ही 15 दिनों के भीतर सामग्री हटाने के भी निर्देश दिये। स्थलीय निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने पाया कि अवैध रूप से पेंट फैक्ट्री संचालित हो रही थी। उन्होंने पाया कि पुराने पेंट को एक्सपारी डेट के माल को नये पैकिंग कर बेचा रहा था, जो मेटेरियल इस्तेमाल हो रहा था वह बहुत ज्वलनशील था साथ ही एसिड का स्टोरेज भी मिला। फायर डिपाटमेंट से एनओसी नही ली गई साथ ही जीएसटी के बिलों में भी छेडछाड की गई थी। तथा पंजीकरण भी मौके पर फैक्ट्री के स्वामी द्वारा नही दिखाया गया। आयुक्त ने मौके पर फायर एवं जीएसटी विभागों के अधिकारियों को तलब कर फायर विभाग एवं जीएसटी अधिकारियों को तत्काल मुकदमा करने के निर्देश दिये और कहा कि संगीन मामला बनता है तो एफआईआर दर्ज कर मुकदमा चलाया जायेगा। उन्होंने तत्काल रिहायशी इलाके में फैक्ट्री के संचालन को बन्द करने के निर्देश दिये।