अंग्रेजी शराब की 745 पेटियों के साथ दो गिरफ्तार
गदरपुर(उद संवाददाता)। पुलिस टीम ने अंग्रेजी शराब की 745 पेटियों के साथ दो अभियुत्तफों को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत करीब एक करोड़ पर बताई जा रही है, जिसका खुलासा एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने किया। इस दौरान एएसपी अभय प्रताप सिंह व काशीपुर सीओ अनुषा बडोला भी मोजूद रहे। बड़ी कामयाबी हासिल करने पर एसएसपी ने सकेनिया उपनिरीक्षक भूपेंद्र सिंह को मैन ऑफ मंथ व पुलिस टीम को 2500 का नगद इनाम देने की घोषणा की।एसएसपी ने खुलासा करते हुए बताया कि सकेनिया उ0नि0 भूपेन्द्र सिह रंसवाल, कानि0सीपी जीवन फुलेरा, कानि0 नकुल द्वारा बैरियर लगा कर रात को घने कोहरे व ठंड के बीच आने जाने वाले वाहनो पर टार्च की रोशनी डालकर चौकिग कर रहे थे कि कुछ समय पश्चात मसीत की तरफ से एक कैन्टर संख्या- यूपी22-बीटी-2263 आता दिखायी दिया जिसे पुलिस टीम द्वारा इशारा करने पर रोकने का प्रयास किया तो कैन्टर चालक द्वारा वाहन को तेजी से सकैनिया चौराहे से गदरपुर की तरफ को मोडकर भागने का प्रयास करने लगा, जिसपर शक होने पर पुलिस टीम ने उत्तफ वाहन कैन्टर का पीछा कर उत्तफ वाहन कैन्टर को चौकी सकैनिया के सामने बैरियर लगा कर रोक लिया गया। पुलिस टीम द्वारा वाहन कैन्टर को रोकने के बाद उनका नाम पूछने पर उन्होंने अपना नाम सोनू पुत्र राम सिह निवासी ग्राम-तालनपुर थाना भोट जनपद-रामपुर उ0प्र0 व कैन्टर मे बैठे दूसरे व्यत्तिफ से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम धर्मपाल पुत्र शिवलाल निवासी ग्राम तालनपुर थाना भोट जनपद-रामपुर उ0प्र0 बताया। शक होने पर सख्ती से दोनो व्यक्तियो से कैन्टर में लदे माल के बारे मे पूछा गया तो कैन्टर चालक सोनू ने बताया कि इस कैन्टर मे शराब की पेटिया हैं जिसे काशीपुर से ला रहे है। कैन्टर पर टार्च की रोशनी डाले जाने पर कैन्टर चारो तरफ से तिरपाल से ढका हुआ है, तिरपाल को हटा कर चैक करने पर कैन्टर में गत्ते की पेटिया दिखायी दी, प्रत्येक पेटी टैप से बंद है पेटियो को चैक करने पर उसमे से कुल 745 पेटी शराब बरामद हुई जिसकी कीमत लगभग 01करोड़ रुपए बताई जा रही है। पुलिस टीम में एसओ भुवन चंद्र जोशी, उपनिरीक्षक भूपेंद्र सिंह रसवाल, कानि सीपी जीवन फुलेरा, कानि नकुल एवं दर्शन सिंह मौजूद रहे।