प्रदेशभर में शान से मनाया गया 75वां गणतंत्र दिवस: राज्यपाल ने पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों को सम्मानित किया

0

देहरादून/रूद्रपुर/गदरपुर/ काशीपुर (उद संवाददाता)। 75वां गणतंत्र दिवस देहरादून सहित पूरे प्रदेश में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सरकारी अर्द्धसरकारी संस्थानों में ध्वजारोहण किया गया। साथ ही देश भक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। दून में सीएम धामी ने अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इसके बाद परेड ग्राउंड में आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम में शामिल हुए। परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल (ले.ज.सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह ने परेड की सलामी ली। साथ ही उन्होंने उत्कृष्ट सेवाओं के लिए कई पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों को सम्मानित किया। व्यवस्थाएं चाक चौबंद की गई है। गणतंत्र दिवस पर परेड ग्राउण्ड में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही सुंदर झांकियां भी निकाली गयी। सूचना विभाग की ओर से बनाई गई विकसित उत्तराखण्ड की झांकी आकर्षण का केन्द्र रही। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए सभी को संविधान की उद्देशिका की शपथ दिलाई। सभी प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के एक भारत, श्रेष्ठ भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए हम सबको मिलकर योगदान देना होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के साढ़े नौ साल के कार्यकाल में हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए योजनाओं का लाभ दिया गया। महिला सशक्तिकरण की दिशा में अनेक कार्य हुए है। नारी शक्ति वंदन अधिनियम पारित हुआ। मातृशक्ति को सशक्त बनाने के लिए लखपति दीदी योजना के तहत तेजी से कार्य हुए हैं। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि 2025 तक उत्तराखंड को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए राज्य सरकार हर क्षेत्र में तेजी से कार्य कर रही है। जनभागीदारी एवं जन सहयोग से उत्तराखंड को देश का अग्रणी राज्य बनाया जाएगा।

 

रुद्रपुर- देश के चहुंमुखी विकास एवं देश सेवा के प्रति युवा वर्ग स्वयं को समर्पित करें। यह बात काबीना मंत्री एवं जिला प्रभारी गणेश जोशी ने आज यहां पुलिस लाईन में राष्ट्रीय ध्वज फहराने एवं गणतंत्र दिवस पर आयोजित परेड़ की सलामी लेने के पश्चात अपने सम्बोधन में कही। उन्होंने कहा कि आज भारत देश सभी क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति कर रहा है। यह सब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विकास परक सोच एवं सभी के सहयोग का परिणाम है। उन्होंने कहा कि देश के हर नागरिक को देश के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए। आयोजित परेड़ में कई आकर्षक झांकियां प्रस्तुत प्रदर्शित की गई। जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा झाकियां शामिल की गईं। वहीं छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न संस्कृतियों से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।

इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले जिन पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों केो सम्मानित किया गया उनमें रेवाधर मठपाल, निरीक्षक देवेन्द्र सिंह नेगी, मनोज रतूड़ी, दिनेश फतर््याल, महिला निरीक्षक बसंती आर्य, मंजू पाण्डे, उप निरीक्षक कमलेश भट्ट,अनिल उपाध्याय, देवेन्द्र गौरव, प्रदीप कोहली, जीवन चुफाल, पवन जोशी, देवेन्द्र राजपूत, मनोज धौनी, महिला उप निरीक्षक गोल्डी घुघताल, सहायक उप निरीक्षक शंकर दत्त जोशी, संतोष टम्टा, अपर उप निरीक्षक नवीन भट्ट, कानि. विक्रांत, त्रिलोक, महेन्द्र सिंह बिष्ट, ललित कुमार , कुलदीप, वीरेंन्द्र रावत,भूपेन्द्र राम आर्य व महिला का. ललिता शामिल हैं। इस मौके पर जिलाधिकारी उदयराज सिंह, सीडीओ विशाल मिश्रा, किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़, दर्जा राज्य मंत्री उत्तम दत्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, अमित नारंग, विवेक सक्सेना, सतीश गोयल, हरीश पनेरू, कमलेन्द्र सेमवाल, बिट्टू चौहान, योगेश वर्मा, डा. रजनीश बत्रा आदि गणमान्य लोग मौजूद थे।

गदरपुर- गणतंत्र दिवस पर विभिन्न सरकारी एवं अर्ध सरकारी कार्यालय ,प्रतिष्ठानों एवं स्कूलों के अलावा निजी प्रतिष्ठानों पर धूमधाम से ध्वज फहराया गया। व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक बेहड़, महामंत्री संदीप चावला, कोषाध्यक्ष राहुल अनेजा के आ“वान पर अनाज मंडी रामलीला अध्यक्ष रविंद्र बजाज, शिव मंदिर रामलीला कमेटी अध्यक्ष अनिल गुंबर एवं शिव पार्वती रामलीला अध्यक्ष प्रेम सचदेव द्वारा संयुक्त रूप से सकैनिया मोड़ के सामने मुख्य बाजार में ध्वजारोहण किया गया ।इस मौके पर विजय सुखीजा, इंद्रजीत डाबर, वेद भगत, भीम ठुकराल, नरेंद्र सिंह ग्रोवर, जयकिशन अरोड़ा, टीकम खेड़ा, परमजीत सिंह, मनोज गुंबर,सुखदेव ढींगरा, यशपाल बत्रा ,नैब सिंह धालीवाल, शैलेंद्र शर्मा ,सुभाष गुंबर, कृष्ण सुधा,विकास तनेजा, सुनील जैन, अमरजीत सिंह, प्रवीण भगत ,राजेंद्र बेहड़,प्रमोद गगनेजा,राजकुमार सिंधी ,रमन छाबड़ा ,शोणित मदान ,कृष्ण कालरा पंकज सेतिया सहित तमाम लोग शामिल थे। वहीं गुरु नानक स्कूल में प्रधानाचार्य चंपा पांडे, प्रबंधक सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए राजकीय इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य परशुराम दिवाकर, शिशु मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रम, विद्या मंदिर, इलाइट पब्लिक स्कूल,रिलायंस स्कूल में प्रधानाचार्य सलविंदर सिंह कलसी, एसएस पब्लिक स्कूल, सिटी मॉडल इंटर कॉलेज स्कूल में सतीश बत्रा, प्रगति स्कूल में योगेंद्र सिंह चौहान, लायंस स्कूल, राजरानी स्कूल, प्राथमिक विद्यालय प्रथम ,प्राथमिक विद्यालय द्वितीय, विवेकानंद पब्लिक स्कूल, नैनीताल पब्लिक स्कूल, नवोदय पब्लिक स्कूल, नवयुग विद्या मंदिर ,पी एस मॉडल स्कूल ,एसएस पब्लिक स्कूल ,मोनाड स्कूल में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए वहीं थाने में थानाध्यक्ष भुवन चंद्र जोशी नगर पालिका में अधिशासी अधिकारी संजीव मल्होत्रा, डाकघर,कृषि उत्पादन मंडी समिति, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ संजीव सरना के नेतृत्व में गणतंत्र दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए गए।
काशीपुर- 75 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर समूचे देश के साथ-साथ यहां काशीपुर जसपुर तथा बाजपुर में भी सरकारी अर्द्ध सरकारी कार्यालयों, सामाजिक संगठनों एवं शिक्षण संस्थानों में तिरंगा शान से लहराया। इस मौके पर तमाम स्थानों पर खेलकूद प्रतियोगिता तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन भी किए गए। ज्ञातव्य है कि 26 जनवरी की पूर्व संध्या से ही गणतंत्र दिवस को धूमधाम से मनाने को लेकर तैयारी लगभग पूरी कर ली गई। शुक्रवार सुबह 75 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर एसडीएम कोर्ट में परगना मजिस्ट्रेट ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को जोरदार सलामी देते हुए राष्ट्र के नाम संदेश में मौजूद लोगों को देश की आजादी को लेकर संबोधन करते हुए राष्ट्रहित में अग्रसर होने की अपील किया। इसी तरह गणतंत्र दिवस के मौके पर बार एसोसिएशन, स्पोर्ट्स स्टेडियम, राजकीय चिकित्सालय, रेलवे सुरक्षा बल, जीआरपी, रेलवे स्टेशन, कोतवाली, क्षेत्राधिकारी कार्यालय, डिजाइन सेंटर, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, जल निगम, पशु चिकित्सालय, विद्युत विभाग, पुरातत्व विभाग, थाना आईटीआई, जीजीआईसी, समेत क्षेत्र के दर्जनों शिक्षण संस्थानों में ध्वजारोहण किया गया। इससे पूर्व काशीपुर में पुरानी सब्जी मंडी स्थित नीम के नीचे से प्रभात फेरी निकाली गई। नगर निगम परिसर में संयुक्त ध्वजारोहण का भी आयोजन किया गया। इसी तरह जसपुर तथा बाजपुर में भी तमाम सरकारी याद सरकारी कार्यालय नगर पालिका राजकीय चिकित्सालय एवं सामाजिक संगठनों ने गणतंत्र दिवस के मौके पर ध्वजारोहण करते हुए पर्व धूमधाम से मनाया। जयपुर तथा बाजपुर में भी गणतंत्र दिवस के मौके पर खेलकूद प्रतियोगिताओं के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.