मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा: नरेंद्र मोदी जी की प्रबल इच्छाशक्ति के बूते अयोध्या में श्री रामलला मंदिर में विराजमान हो गये
सीएम धामी ने टपकेश्वर मंदिर में सपरिवार देखा श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा उत्सव का प्रसारण
देहरादून/हरिद्वार (उद संवाददाता)। राम जन्मभूमि अयोध्या में प्रभु श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में राम ज्योति प्रज्वलित कर प्रभु श्रीराम से प्रदेश और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की। अयोध्या में प्रभु श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज टपकेश्वर से वर्चुअल दर्शन कर प्रभु श्रीराम से प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना की। मुख्यमंत्री ने इससे पहले टपकेश्वर मंदिर में सपरिवार पूजा-अर्चना और यज्ञ भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सब प्रभु श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बने हैं। यह हर्ष-उल्लास और देश को गौरवान्वित करने वाला क्षण है। यह दिन प्रभु श्री राम के न्याय और नैतिकता, सत्यनिष्ठा, साहस, शालीनता और करूणा के भाव को अपने जीवन में लाने के लिए संकल्प लेने का है। फ्संतो की तपस्या, कार सेवकों के बलिदान, सनातनियों की प्रतीक्षा और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की प्रबल इच्छाशक्ति के बूते अयोध्या में श्री रामलला मंदिर में विराजमान हो गये हैं। वहीं सोमवार सायं मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने अयोध्या में श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर हरिद्वार के हर की पौड़ी घाट पर आयोजित दीपोत्सव व विशेष आरती कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। हर की पौड़ी घाट पर हजारों दीपों के जरिए श्री राम नाम की ध्वजा बनाकर प्रज्ज्वलित किया गया। दीपोत्सव तथा विशेष आरती कार्यक्रम का आयोजन श्रीगंगा सभा द्वारा किया गया। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड, पूर्व केन्द्रीय शिक्षा मंत्री व सांसद हरिद्वार डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, पूर्व कैबिनेट मंत्री व हरिद्वार नगर विधायक श्री मदन कौशिक, रानीपुर विधायक श्री आदेश चौहान सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।