राजनाथ सिंह ने किया बीआरओ द्वारा निर्मित किये गये सात राज्यों की 6 सड़कें और 29 पुलों का उद्घाटन
चमोली(उद संवाददाता)। केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को जमोली जनपद के जोशीमठ बार्डर पर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में सीमांत क्षेत्र जोशीमठ ढाक से बीआरओ द्वारा 670 करोड़ की लागत से निर्मित 35 परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इसमें सात राज्यों की 6 सड़कें और 29 पुल शामिल हैं। रक्षा मंत्री ने जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया उनमें उत्तराखण्ड में भारत चीन सीमा को जोड़ने वाले जोशीमठ- मलारी मार्ग पर ढाक ब्रिज, भापकुंड ब्रिज और सुमना-रिमखिम मोटर मार्ग पर रिमखिम गाढ ब्रिज शामिल हैं। इस अवसर पर रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सीमा क्षेत्र में सड़क निर्माण के लिए उत्तराखण्ड सरकार और स्थानीय प्रशासन ने सराहनीय कार्य किए हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड के सीमावर्ती क्षेत्रों में अभूतपूर्व विकास कार्य हुए हैं। मुख्यमंत्री श्री धामी ने रक्षा मंत्री का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए सीमांत क्षेत्रों की विकास परियोजनाओं के लोकार्पण पर आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में उत्तराखण्ड को आगे बढाने का काम तेजी से किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में राज्य के सामरिक, धार्मिक व पर्यावरणीय महत्व को समझते हुए बड़ी परियोजनाओं पर काम शुरू किया गया है। रक्षा मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि भारत की सीमाओं की रक्षा के लिए हम सभी को मिलकर काम करना होगा। इसमें हमें सबका सहयोग मिल रहा है। रक्षा मंत्री ने बीआरो की सराहना करते हुए कहा कि किसी परियोजना को समय पर पूरा करना बीआरो की प्रतिबद्वता के कारण ही संभव हुआ है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार सीमावर्ती क्षेत्रों को मुख्यधारा का हिस्सा मानती है। एक समय था जब सीमा पर बुनियादी ढांचे के विकास को ज्यादा महत्व नहीं दिया जाता था। ये सोच आज बदल गई है। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद श्री तीरथ सिंह रावत,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री महेन्द्र भट्ट, कर्णप्रयाग विधायक श्री अनिल नौटियाल, थराली विधायक श्री भूपाल राम टम्टा, जिला अध्यक्ष श्री रमेश मैखुरी, बीकेटीसी उपाध्यक्ष श्री किशोर पंवार समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।