मेडिकल कॉलेज के लिए स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने नर्सिंग अधिकारियों को बांटे नियुक्ति पत्र
रुद्रपुर(उद संवाददाता)।नगर निगम रुद्रपुर के सभागार में नर्सिंग अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में मंत्री चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, सहकारिता, उच्च शिक्षा, विद्यालयी शिक्षा एवं सँस्कृत शिक्षा उत्तराखंड सरकार धन सिंह रावत ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। श्री रावत का कार्यक्रम में ढोल-नगाड़ों, फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने दीप प्रज्वलित कर किया इसके उपरांत स्वास्थ्य विभाग द्वारा गणेश वंदना की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट रहे। स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने अपने सम्बोधन में कहा कि जिनको भी आज यहाँ नियुक्ति पत्र दिए जा रहे हैं उनको बधाई के साथ-साथ भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूँ। उन्होंने कहा कि आप सब लोग अपने कार्य को पूरी निष्ठा, लगन एवं ईमानदारी से आम जन की सेवा करेंगे। उन्होंने कहा कि मुझे आशा है कि आप सभी लोग अपने बेहतर कार्यशैली से सरकार एवं विभाग के साथ-साथ अपने परिवार और अपना नाम भी रोशन करेंगें। उन्होंने बताया कि इस वर्ष हमारी सरकार ने 11 हजार लोगों को रोजगार देने का कार्य कर रही हैं। जिसके अंतर्गत 3 हजार नर्सिंग अधिकारी जिसमें से अभी तक 1376 लोगों को नियुक्ति पत्र वितरण किया जा चुका है, 2 हजार 5 सौ लोगों को वार्ड बॉय, 1 हजार भर्ती पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेज, 1 हजार हरिद्वार मेडिकल कॉलेज और 1 हजार भर्ती रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रखी है। उन्होंने बताया कि अभी आगे हम 381 एएनएम की भर्ती शीघ्र करने वाले हैं। इसी के साथ 1 हजार लैब टेक्नीशियनों की भर्ती भी करेंगे वहीँ 500 चिकित्सकों की भर्ती हम 30 मार्च 2024 को करने जा रहे हैं इसी क्रम में फार्मासिस्टों के जितने भी पद खाली है उनको भरने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज जिनको भी नियुक्ति पत्र मिला है वह अति शीघ्र अपनी सेवाएं देना प्रारम्भ करें। उन्होंने केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट को जसपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में अपने सांसद निधि से अल्ट्रासाउंड मशीन देने पर आभार जताया। उन्होंने बताया कि हमारी सरकार द्वारा काशीपुर उप जिला चिकित्सालय को 100 बेड का मल्टीस्टोरी अस्पताल बनाने जा रहे हैं जिसके लिए लगभग 35 करोड़ रुपये का व्यय हो रहा है जो हमारी सरकार ने जारी कर दिया है। उन्होंने बताया कि सितारगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को उपजिला चिकित्सालय बना दिया है उसे भी हम 100 बेड का बनाने जा रहे हैं, हम बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का उच्चीकरण का कार्य कर रहे हैं, इसी के साथ खटीमा के नागरिक चिकित्सालय में भी सारी सुविधाएं मुहैया करा दी है। उन्होंने बताया कि नैनीताल लोकसभा में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 2900 करोड़ रुपये खर्च किये हैं। केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्टð ने कहा कि डाक्टर को भगवान का दूसरा रूप माना जाता है, इसको ध्यान में रखते हुए अपने पूर्ण निष्ठा व मनोयोग से आम जन की सेवा करें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी मनोज शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री द्वारा जनपद में श्रीमती मोहिनी सिंह, श्रीमती कांता, सुश्री आरती तिवारी, श्रीमती रूपा पोखरिया, सुश्री संजीत, सुश्री भावना द्विवेदी, श्रीमती सोनी जोशी, सुश्री संगीता सोनल, श्रीमती पूजा अधिकारी असवाल, सुश्री हिमानी बोरा, श्रीमती निम्मी आर्या, श्रीमती श्वेता चन्द, सुश्री नामित आर्य, सुश्री सपना बोरा, सुश्री अनिता, सुश्री बबीता गोस्वामी, श्रीमती हंसा राणा, सुश्री दीक्षा मेहता, सुश्री संगीता जुमला, श्रीमती गीतिका, सुश्री सुनैना, सुश्री शालिनी आर्या, सुश्री ममता कोहली, सुश्री शारदा रानी, सुश्री रितु, सुश्री सुजाता कोहली, सुश्री वंदना लोहिया, सुश्री एकता, सुश्री प्रियंका कुमारी, सुश्री सुप्रिया आर्या, मनीष लेविस, निशांत सिंह, सुरेश राम, कुलदीप सिंह पुंडीर, प्रमोद सिंह थापा, राहुल सिंह थापा, नवीन चन्द्र पाण्डे, भास्कर भट्टð, नारायण सिंह दानू, नीलम कुमार चन्याल एवं दलीप सिंह देव को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा, उपाध्यक्ष राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य एवं अनुश्रवण परिषद, उत्तराखंड सुरेश भट्ट, दर्जा राज्य मंत्री अनिल डब्बू, जिलाध्यक्ष भाजपा कमल जिन्दल, जिला महामंत्री भाजपा अमित नारंग,पूर्व मेयर रामपाल सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष विवेक सक्सेना, सीएमओ मनोज शर्मा, एसीएमओ डॉ हरेन्द्र मलिक, डॉ डीपी सिंह, डॉ एसपी सिंह, डॉ राजेश आर्या, जिला समन्वयक पीएनडीटी प्रदीप मेहर, सहित अन्य
अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।