गांधी पार्क के समक्ष रेहडी पटरी वालों को दुकान लगवाने की मांग

0

रूद्रपुर (उद संवाददाता)। लघु व्यापारी एसोसिएशन के एक शिष्ट मंडल ने जिलाध्यक्ष गुलशन नारंग व महानगर अध्यक्ष सुरेश शर्मा के नेतृत्व में विधायक शिव अरोरा से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। श्री नारंग व श्री शर्मा ने बताया कि गांधी पार्क में राष्ट्रीय सरस मेला के आयोजन पर गांधी पार्क के समीप काफी वर्षों से रेहडी पटरी पर कार्य करने वाले व्यवसायों को प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा वहां से हटा दिया गया था। नगर निगम प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन ने वैकल्पिक व्यवस्था गांधी पार्क के सामने अंबेडकर पार्क एवं धीर पार्क में की है। उन्होंने बताया कि अंबेडकर पार्क समिति एवं धीर पार्क के सामने वाले दुकानदार लगातार विरोध कर रहे हैं। इन रेहडी पटरी वालों को हटाया जाए। रेहडी पटरी वालों का पार्कों में काम नहीं चल पा रहा है। काफी ठेली बंद पड़े होने के कारण व्यापारियों को परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है। आए दिन रेहड़ी हटाओ अभियान से रेडी पटरी व्यवसायई का कारोबार प्रभावित होता है। प्रधानमंत्री सुनिधि योजना से नगर निगम रुद्रपुर में रेहडी पटरी वालों को लोन भी दिया गया है। कारोबार ना होने के कारण कई लघु व्यापारी लोन की किस्त भी नहीं दे पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब तक वेंडिंग जोन में व्यवस्था नहीं होती। तब तक पुराने स्थान पर ही रेहड़ी लगाने की अनुमति दी जाए। विधायक श्री अरोरा ने आश्वासन दिया अधिकारियों से वार्ता कर शीघ्र ही समाधान किया जाएगा। किसी भी लघु व्यापारी रेहडी पटरी पर वाले को उत्पीड़न या परेशान नहीं होने दिया जाएगा। श्री अरोरा ने कहा कि वह 23 जनवरी को स्वयं अपनी मौजूदगी में इन रेहडी पटरी वालों की व्यवस्था का समाधान करेंगे।शिष्ट मंडल में जिला अध्यक्ष गुलशन नारंग, नगर अध्यक्ष सुरेश शर्मा, जिला उपाध्यक्ष सुभाष गुप्ता, नगर उपाध्यक्ष सुभाष रस्तोगी, नगर उपाध्यक्ष नन्हे सागर, महामंत्री आकाश पाल, उपाध्यक्ष अशोक रस्तोगी, पूर्व पार्षद सोनू अनेजा आदि लोग थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.