कोयले से बिजली बनाएगा उत्तराखंडः केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री प्रहलाद जोशी से 125 मिलियन टन भंडारण क्षमता का कोल ब्लॉक आवंटन मांगा
नई दिल्ली/देहरादून(उद संवाददाता)। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कोयले से बिजली पैदा करने के लिए केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री प्रहलाद जोशी से 125 मिलियन टन भंडारण क्षमता का कोल ब्लॉक आवंटन मांगा है। उन्होंने कहा कि इस प्लांट से राज्य में बिजली किल्लत काफी हद तक दूर हो जाएगी। मुख्यमंत्री धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री प्रहलाद जोशी से भेंट की। उन्होंने न्यूनतम 1000 मेगावाट के पिट-हेड थर्मल पावर प्लांट के लिए ये कोल ब्लॉक प्राथमिकता पर देने का अनुरोध किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अनुकूल औद्योगिक नीति के कारण राज्य में तेज गति से औद्योगिक विकास हुआ है। जिसके फलस्वरूप बिजली की मांग में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। सर्दियों के मौसम में बिजली की कमी गंभीर हो जाती है क्योंकि ठंडे तापमान के कारण नदियों में पानी का बहाव कम हो जाता है। राज्य में बिजली की मांग प्रतिवर्ष लगभग चार से पांच प्रतिशत की दर से बढ़ रही है। उत्तराखंड उन कुछ राज्यों में से है, जहां कोई भी थर्मल पावर स्टेशन संचालित नहीं है। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से राज्य को एक कोल ब्लॉक का आवंटन प्राथमिकता पर करने का अनुरोध किया। केंद्रीय मंत्री ने यथासंभव सहयोग के प्रति आश्वस्त किया।