वाह रे अंधेरगर्दीः कमिश्नर के निरीक्षण के बाद शौचालय में लगा दिया ताला !
व्यवस्थाएं सुधारने के बजाय सुविधा ही कर दी बंद, जिला चिकित्सालय प्रबंधन असली चेहरा आया सामने
रूद्रपुर (उद संवाददाता)। कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत द्वारा विगत दिवस जवाहरलाल नेहरू राजकीय जिला चिकित्सालय के किये गये औचक निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय परिसर में वाहन स्टैंड के समीप स्थित शौचालय में व्याप्त गंदगी पर चिकित्सालय प्रबंधन को लगाई गई फटकार के बाद जिला चिकित्सालय प्रबंधन ने शौचालय की सफाई व्यवस्था को स्थाई रूप से सुधारने के स्थान पर इसे आम जनता के लिए इस सुविधा को बंद कर इसके मुख्य गेट पर ताला ही जड़ दिया। साथ ही शासन प्रशासन व विभागीय उच्चाधिकारियों के समक्ष यह भी दर्शा दिया कि भले ही चिकित्सालय को बेहतर व्यवस्थाओं के लिए प्रदेश सरकार से 20 लाख रूपये का पुरस्कार मिल चुका है परंतु वास्तव में यहां की वास्तविक व्यवस्थाएं कैसी हैं इस पर पर्दा डालना भी जरूरी है। गौरतलब है कि विगत दिवस कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत द्वारा जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया गया था। जिस दौरान उन्होंने चिकित्सालय के कई विभागों का निरीक्षण करने के साथ ही साथ वाहन स्टैंड के पास स्थित शौचालय का भी निरीक्षण किया था। जहां गंदगी पाये जाने पर उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारी को तत्काल शौचालय की सफाई करवाने के सख्त निर्देश दिये थे। हांलाकि आयुक्त के निर्देशों का पालन करते हुए उक्त शौचालय की सफाई तो करवा दी गई। परंतु भविष्य में यहां गंदगी न हो और प्रशासनिक अधिकारियों की डांट न सुननी पड़े इसका भी पक्का इंतजाम करते हुए शौचालय में ताला ही जड़ दिया।