कांग्रेस की नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा पहुंची उत्तराखंड,कांग्रेस नेताओं ने किया भव्य स्वागत
देहरादून । कांग्रेस की नवनियुक्त प्रभारी कुमारी शैलजा आज उत्तराखंड पहुंची हैं। देहरादून स्थित कांग्रेस भवन पहुंचने पर कुमारी सैलजा का कांग्रेस नेताओं ने भव्य स्वागत किया। देहरादून कांग्रेस मुख्यालय में कुमारी शैलजा पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहीं हैं।बैठक में कुमारी शैलजा आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा कर रहीं हैं। कुमारी शैलजा ने कहा कि आपसी मत भेद भुलाकर चुनाव की तैयारी में जुट जाएं। उन्होंने पांचों लोकसभा सीटों पर की जीत का दावा किया। कहा कि राज्य में बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर पार्टी चुनाव मैदान में उतरेगी। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, हरक सिंह रावत, तिलक राज बेहड़ ,प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद है। उत्तराखंड में कांग्रेस लोकसभी चुनावों में पांचों सीट पर जीत का दावा कर तो रही है लेकिन अब तक इसके लिए पार्टी ने कोई भी ठोस प्लान तैयार नहीं किया। माना जा रहा है कि आज कांग्रेस लोकसभा चुनावों के लिए अपनी रणनीति तैयार कर सकती है।