सरस मेले में गुलाबी शरारा..और क्रीम पौडरा.. की प्रस्तुति पर झूमे लोग
रुद्रपुर(उद संवाददाता)।सरस मेले के दूसरे दिन गांधी पार्क में जहां लोगों ने जमकर खरीददारी की वहीं कलाकारों ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मेले में उत्तराखंड के जाने माने गायक इंदर आर्य के ‘गुलाबी शरारा’ और राकेश खानवाल के ‘क्रीम पौड़रा’ एवं स्वाति मेहरा के गानों पर लोग झूम उठे। पहाड़ी संस्कृति के गाने एवम विभिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से कलाकारों ने दर्शकों को आनंदित किया। कार्यक्रमों का शुभारंभ मुख्य अतिथि मंडी परिषद के चेयरमैन अनिल डब्बू ने द्वीप प्रज्वलन किया।इस दौरान प्रगतिशील किसानों एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाली स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को पुरुस्कृत भी किया गया।इस दौरान प्रदेश महामंत्री भाजपा विकास शर्मा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी, मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा, नगर आयुत्तफ रुद्रपुर नरेश दुर्गापाल, उपजिलाधिकारी सदर मनीष बिष्ट, तुषार सैनी समेत अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। मेले में शुक्रवार को प्रगतिशील किसानों को सम्मानित भी किया गया। बता दें आत्मा योजना अंतर्गत प्रत्येक वर्ष प्रगतिशील कृषकों को जनपद स्तर पर किसान भूषण पुरस्कार 25000 धनराशि, विकासखंड स्तर पर किसान श्री पुरस्कार 10000 धनराशि डीबीटी के माध्यम से सीधे उनके अकाउंट मे दिया जाता है ।इस वर्ष भी जनपद उधम सिंह नगर के कृषि, उद्यान, पशुपालन एवं मत्स्य विभागों से चयनित कृषकों को सरस मेला में सम्मानित किया गया। कृषक पुरस्कार पफसली वर्ष 2022-23 के आधार पर वर्ष 2023- 24 हेतु जनपद स्तर पर किसान भूषण पुरस्कार कृषि विभाग-चरणजीत सिंह ग्राम -कर घटिया, विकासखंड-सितारगंज, पशुपालन विभाग – मनदीप कौर ,ग्राम- खालीपार पट्टðी, विकासखंड -जसपुर, उद्यान बागवानी – यतिन कुमार सिंघल ग्राम- बिरहा पफार्म, विकासखंड – बाजपुर,मत्स्य विभाग – विनीत सोलंकी ,ग्राम – बागवाला, विकासखंड – रुद्रपुर आदि शामिल हैं। जबकि विकासखंड स्तर पर किसान श्री पुरस्कार हेतु पुरस्कृत किसानों में कृषि विभाग से सुखचैन सिंह ,ग्राम -मजरा मर्दान, विकासखंड -गदरपुर,पशुपालन विभाग से सलविंदर सिंह,ग्राम- मोतियापुरा ,विकासखंड – गदरपुर, उद्यान विभाग से रामकिशोर ग्राम -सुतुईया ,विकासखंड – रुद्रपुर ,अमरीक सिंह ,ग्राम-जगदीशपुर, विकासखंड -गदरपुर,मत्स्य विभाग से हरकचंद सिंह ,ग्राम -राघवनगर, विकासखंड -रुद्रपुर ,उत्तम कुमार मंडल ,ग्राम – मकरंदपुर, विकासखंड- गदरपुर आदि शामिल हैं।